कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मायावती को दी नसीहत, कहा- 'पहले अपनी पार्टी बचा लें'
UP Politics: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मायावती के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि बहनजी पहले दलितों को ही खुश कर लें, दूसरों की चिंता छोड़कर अपनी पार्टी को बचा लें.

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर सदन में जनहित के मुद्दे नहीं उठाने का आरोप लगाया, जिसे लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मायावती दूसरे पर टिप्पणी करने से पहले अपनी पार्टी की चिंता कर लें. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा कि वो बड़ी नेता है लेकिन राहुल गांधी के अलावा कोई देश का नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं हैं.
सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मायावती के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि बहनजी पहले दलितों को ही खुश कर लें, दूसरों की चिंता छोड़कर अपनी पार्टी को बचा लें. उनकी पार्टी वो मिशन जिसे बाबा साहेब अंबेडकर ने चलाया जिसे कांशीराम जी ने पोषित करने का काम किया, जिस मिशन से दलितों को अधिकार मिलने का काम हुआ वो मिशन यूपी में दम तोड़ रहा है.
बसपा सुप्रीमो को दी नसीहत
उन्होंने कहा कि बहन जी पहले उस मिशन की ओर ध्यान दे आज उनका मिशन तबाह हो गया. जो पार्टी साल 2007 में अपने दम पर सत्ता में आई हो आज वो अपनी जमानत बचाने लायक नहीं बची. तो वो पहले अपनी तरफ देख ले दूसरों पर उंगली उठाने से पहले. उन्हें अपनी तरफ देखना चाहिए फिर बांग्लादेश को देखें. देश के अंदर सौहार्द खराब करने की कोशिश हो रही है.
इमरान मसूद ने ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन की कमान संभालने के मुद्दे पर कहा कि ममता बनर्जी जी बहुत बड़ी नेता हैं. लेकिन जहां तक देश की बात है तो राहुल गांधी के अलावा और कई भी देश का नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं है. ये हर किसी को जान लेना चाहिए. हमारी पार्टी कश्मीर से कन्याकुमारी तक है.
दरअसल, मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे प्रमुख विपक्षी दल होने के बाद भी कांग्रेस जनहित के मुद्दों को सदन में नहीं उठा रही. वो सिर्फ मुस्लिम वोटों के लिए संभल-संभल कर रहे हैं.
यूपी में कांग्रेस ने 'मिशन-27' के लिए रचा चक्रव्यूह, चुनाव जीतने के लिए खास रणनीति की तैयार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

