Imran Masood On BSP Chief Mayawati: फिरोजाबाद में बंदी दलित युवक आकाश की मौत को लेकर आज उत्तर प्रदेश से कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व मंडल फिरोजाबाद पहुंचा, जिसमें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहारनपुर सांसद इमरान मसूद और बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया के साथ कांग्रेस के कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.


सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी की मदद की, इसलिए बीजेपी के आज प्रधानमंत्री हैं. अगर वह गठबंधन के साथ चुनाव लड़ती और 16 सीट और हम जीतते, जिससे आज प्रधानमंत्री और कोई होता, लेकिन उन्होंने तो बीजेपी को जिताने के लिए ही काम किया था.


सपा से गठबंधन का किया जिक्र


वहीं सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने उपचुनाव को लेकर कहा कि अभी तक तो हमारा समाजवादी पार्टी से गठबंधन है और गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे तो जीतेंगे.


अजय राय ने की मुआवजे की मांग 


कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बंदी दलित युवक आकाश के पिता और परिवार वालों से बात की और उनसे बात करके कहा कि हम इसको लेकर डीजीपी से बात करेंगे जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए और एक सरकारी नौकरी दे दी जाए.


पुलिस कस्टडी में हुई थी दलित युवक की मौत?


बता दें कि फिरोजाबाद थाना दक्षिण पुलिस ने आकाश और उसके दोस्त शिवम को 17 जून को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके कुछ दिन बाद ही आकाश की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर उसकी पिटाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. इस दौरान आगजनी और पथराव भी देखने को मिला. वहीं आकाश की मौत के बाद जेल प्रशासन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली थी.


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जेल में बंद दलित युवक की मौत मामले में आज कांग्रेस के कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उसके गांव बंदी पहुंचे. तो वहीं अजय राय ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है और पीड़ित परिवार में एक सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की है. 


ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने तैयार किया खाका, PDA फार्मूले पर बढ़ेगी सपा