UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के नाम पर स्कूल का नाम बदलने के मुद्दे की गूंज संसद में भी सुनाई दी. कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार का घेरा और कहा कि इसके नाम को लेकर भी सांप्रदायिकता परोसने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सवाल किया किया मंत्री महोदय को इसकी जानकारी है या नहीं अगर है तो वो इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाएंगे. 


कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने गाजीपुर स्कूल के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि "पीएम श्री विद्यालय को लेकर बहुत बातें की जा रही हैं, लेकिन, मैं कहना चाहता हूं कि यूपी के गाजीपुर में एक स्कूल है वीर अब्दुल हमीद वहां के धामूपुर गांव में पिछले दिनों पीएम श्री कंपोजिट स्कूल का नाम लेकर उस स्कूल का नाम बदल दिया गया. उसके सहारे में सांप्रदायिकता परोसने की कोशिश की गई. 



संसद में उठा गाजीपुर के स्कूल का मुद्दा
उन्होंने कहा कि जब सोशल मीडिया पर बहुत हंगामा खड़ा हुआ तो हम सारे लोगों ने मिलकर आवाज़ उठाई, तब जाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उसका नाम बदलकर फिर से वीर अब्दुल हमीद  जो परमवीर चक्र विजेता हैं उनके नाम पर करने का काम किया. इस योजना के जरिए भी जो सांप्रदायिक परोसने का काम किया जा रहा है क्या वो मंत्री जी के संज्ञान में है ये बात या फिर इसे रोकने के लिए वो क्या काम करेंगे? 


दरअसल फरवरी के महीने में गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद के नाम पर स्कूल का नाम बदलकर पीएम श्री कंपोज़िट विद्यालय कर दिया गया था, जिसके बाद इसे लेकर काफी विरोध देखने को मिला था. सोशल मीडिया पर चौतरफा विरोध के बाद शिक्षा विभाग बैकफुट पर आ गया और फिर से इस स्कूल का नाम शहीद हमीद विद्यालय कर दिया गया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार की तीखी आलोचना की थी. 


होली और जुमा विवाद में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की एंट्री, कहा- 'मोहब्बत एक तरफ से नहीं हो सकती'