Imran Pratapgarhi News: कांग्रेस (Congress) के राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) की आज गुरुवार (12 जनवरी) को मुरादाबाद (Moradabad) के एमपी-एमएलए (MP-MLA Court) कोर्ट में पेशी हुई. मुरादाबाद में मुकदमे की पेशी पर पहुंचे कांग्रेस सांसद ने अपने गैर जमानती वारंट रीकॉल कराए और अपनी जमानत कराई. इसी दौरान कांग्रेस राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मुरादाबाद में कहा की देश में डर का माहौल है, महिलाएं, दलित, आदिवासी और मुस्लिम डरे हुए हैं.  इमरान प्रतापगढ़ी पर लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज था और इस मामले में उनके खिलाफ मुरादाबाद के गलशहीद थाने में केस दर्ज था.


गैर जमानती वारंट हुआ था जारी


आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट की तरफ से कांग्रेस सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. कांग्रेस सांसद इस मामले में पिछले काफी समय से कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे और इसी वजह से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. कांग्रेस सांसद पर 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार का समय खत्म होने के बाद जुलूस निकालने का आरोप लगा था. इसके साथ ही उनके उपर पैसे देकर भीड़ बुलाने और पुलिस के काम में व्यवधान पैदा करने का भी आरोप था.


लोकसभा चुनाव 2019 में मिली थी हार


बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. हालांकि इस चुनाव में वह सपा उम्मीदवार डॉ एसटी हसन से हार गए थे, इस चुनाव में वह तीसरे नंबर पर आए थे. इस चुनाव में कांग्रेस सांसद को करीब 60 हजार के वोट मिली थीं. हालांकि पार्टी की तरफ से उन्हें महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद बनाया गया. इसके साथ ही इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष भी हैं.


UP House Crack: उत्तराखंड के बाद अब यूपी में भी दरकने लगे मकान? अलीगढ़ के बाद बागपत के घरों में आईं दरारें, जानें सच्चाई