Pratapgarh News: राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता बनाए गए प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अडानी और राफेल के बहाने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब में फिर से सक्रिय हो रहे खालिस्तान समर्थको को लेकर निशाना साधा है. इतना ही नहीं योगी सरकार पर भी सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सरकार का इकबाल खत्म होने की बात कही.
राज्यसभा में कांग्रेस का उपनेता बनाये जाने के बाद पहली बार प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ के लालगंज हेलीकॉप्टर से पहुंचे. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अडानी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि "अडानी का मामला आता है तो पीएम मोदी मौन हो जाते हैं, हाथ कांपने लगते है पानी पीने लगते हैं." एक तरफ राहुल गांधी से कहा जाता है माफी मांगो दूसरी तरफ बोलने नहीं दिया जाता, जब बोलने नहीं देंगे तो अपनी बात कैसे रखेंगें. राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में कुछ गलत नहीं कहा जो कहा उसको बताया नहीं जाता. वहां राहुल गांधी से अपने अनुभव को साझा करने को कहा गया तो उन्होंने देश हित और संविधान हित में अनुभवों को साझा किया है.
वहीं प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि "पीएम मोदी मौन तो हैं, लेकिन मनमोहन नहीं हैं, मौन इसलिए हैं कि अडानी से पर्दा उठ जाएगा और पर्दा उठ गया तो बीजेपी के बड़े बड़े नेता बेनकाब हो जाएंगे. ये वही अडानी हैं जिनके जहाज पीएम मोदी के प्रचार करते थे और प्रधानमंत्री के साथ विदेश जाते थे और जिनको लोन देने के लिए स्टेट बैंक के चेयरमैन को साथ लेकर श्रीलंका जाते थे. अगर पर्दा उठ गया तो राफेल के मामले में वह पर्दा उठ जाएगा."
पंजाब में फूट रहे आतंकवाद के स्वर
इतना ही नही प्रमोद तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी की सरकार बनी है, तब से इंदिरा गांधी समेत तमाम लोगों, सेना की पुलिस की कुर्बानियां आप के सत्ता में आने और केंद्र सरकार की वजह से जाया जा रहीं है. वहां पर एक बार फिर से आतंकवाद के स्वर फूट रहे हैं. वो भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है.
उमेश पाल हत्याकांड पर भी दी प्रतिक्रिया
इसके साथ ही प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में पूर्वांचल के बाहुबली नेता से हत्यारों की गिरफ्तारी में मदद के सवाल पर प्रमोद तिवारी ने कहा हाइवे पर जिस तरह उमेश पाल व उनके दो गनर की हत्या की गई है उससे सरकार का इकबाल खत्म हो गया. क्योंकि हाइवे पर पुकिस चौकी से कुछ ही दूरी पर व्यस्त इलाके में एक व्यक्ति के साथ दो आर्म्ड सुरक्षा कर्मियों की हत्या होने के बाद वैसे ही सरकार का इकबाल खत्म हो क्योंकि बदमाशों ने इस तरह की हिमाकत कि मेरा कहना है कि दोषी बचने नहीं चाहिए.
ये भी पढे़ं- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का चौंकाने वाला दावा, सपा खेमे में मच जाएगी खलबली, अखिलेश यादव की बढ़ी टेंशन