UP News: कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं. उनको वही भाषा समझ में आती है जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने साल 1971 में जवाब दिया था और उन्हें घुटनों के बल ला दिया था. ये पीएम मोदी के बस की बात नहीं है इसके लिए फिर से कांग्रेस जैसी मजबूत सरकार चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने कहा कि कण-कण कश्मीर का हमारा है.
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री या तो विदेश दौरे में व्यस्त हैं या तो चुनाव प्रचार में. उन्हें न देश में बढती महंगाई दिखाई दे रही है न बेरोजगारी. ट्रेनों का नाम बदल-बदल कर उद्घाटन किये जा रहे हैं लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का कोई प्रबंधन नहीं. लगातार बड़ी दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. जनता अब त्रस्त हो चुकी है.
देश में अघोषित आपातकाल
वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो स्वयं बीजेपी में शामिल होकर सम्मान तलाश रहे हैं उन्हें कांग्रेस की चिंता करना और कांग्रेस के बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए. देश की जनता एक बड़े बदलाव को ठान चुकी है. जुमलेबाजों की सरकार का जल्द सफाया होगा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस समय देश में अघोषित आपातकाल है. क्योंकि कोई बोले तो सीबीआई, कोई लिखे तो ईडी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में डाल चुकी मोदी सरकार.
दिल्ली पॉलिटिकल कैपिटल से क्राइम कैपिटल बन गई
इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने दिल्ली में हो रहे अपराध को लेकर कहा कि बीजेपी के शासनकाल में दिल्ली पॉलिटिकल कैपिटल से क्राइम कैपिटल में बदल गयी है. उन्होंने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी कहती कुछ और है, करती कुछ और ही है. सस्ती बिजली का वादा कर अरविंद केजरीवाल सत्ता में आये थे लेकिन अब जनता को नया रूप दिखा रहे हैं.