UP Politics: देश के नाम को लेकर विवाद बढ़ा, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले- क्या वे संविधान बदल देंगे?
UP News: 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' शब्द को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी 'इंडिया' शब्द से डरी हुई है.
President Of India Controversy: इन दिनों देश में इंडिया शब्द को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है. एक ओर आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है. जिसका नाम 'I.N.D.I.A.' रखा गया है. इस गठबंधन के बाद 'इंडिया' शब्द की चर्चा जोरों पर हो रही है. वहीं दूसरी ओर जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले डिनर के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा होने के कारण सियासत तेज हो गई है.
कांग्रेस संसद प्रमोद तिवारी ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रमोद तिवारी का कहना है कि बीजेपी अब इंडिया शब्द से ही सहम गई है. वहीं निमंत्रण पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा होने पर उनका कहना है कि बीजेपी अब इस हद तक चली गई है कि वह संविधान बदलने की कोशिश कर रही है. उनका कहना है कि संविधान में लिखा है 'इंडिया दैट इज़ भारत'.
'इंडिया' शब्द से घबराई बीजेपी: प्रमोद तिवारी
प्रमोद तिवारी के अनुसार 'I.N.D.I.A.' का गठन होने के साथ ही बीजेपी का बोरिया बिस्तर समेटना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि आप 'इंडिया' शब्द को धरती से नहीं मिटा सकते हैं. हमें अपने भारत और इंडिया पर गर्व है. फिलहाल इंडिया और भारत शब्द को लेकर शुरू हुई सियासत के बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस को देश के सम्मान और गौरव से जुड़े हर विषय से इतनी आपत्ति क्यों है?
जेपी नड्डा ने किया सवाल
जेपी नड्डा ने एक्स पर सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस को देश के सम्मान और गौरव से जुड़े हर विषय से आपत्ति के साथ ही भारत माता की जय के नारे से नफरत है. वहीं बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने भी कहा कि भारत बोलने पर, भारत लिखने पर कांग्रेस को ऐतराज है. उनका कहना है कि भारत देश के कण-कण में है और कोई इसे मिटा नहीं सकता है.
इसे भी पढ़ें-
Basti: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान, कहा-'शराबी पति पिटाई करे तो पत्नी भी उठाएं लाठी'