Sukhdev Gogamedi Murder: 'भाजपा के आने से अपराधियों के हौसले बुलंद..', सुखदेव गोगामेडी की हत्या को लेकर बरसे प्रमोद तिवारी
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेडी की हत्या को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
![Sukhdev Gogamedi Murder: 'भाजपा के आने से अपराधियों के हौसले बुलंद..', सुखदेव गोगामेडी की हत्या को लेकर बरसे प्रमोद तिवारी congress mp Pramod Tiwari react on Karni Sena chief Sukhdev Singh Gogamedi murder Sukhdev Gogamedi Murder: 'भाजपा के आने से अपराधियों के हौसले बुलंद..', सुखदेव गोगामेडी की हत्या को लेकर बरसे प्रमोद तिवारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/24/28e384957f20471165e32cda651b57a71698139994029211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pramod Tiwari News: राजस्थान में करणी सेना (Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेडी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के बाद राजनीति गरमा गई है. एक तरह जहां बीजेपी (BJP) में मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी मची हुई है तो वहीं दूसरी तरफ जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद हंगामा मच गया है और प्रदेश का कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
सुखदेश गोगामेड़ी की उनके घर में हत्या को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के आने मात्र की खबर सुनकर अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. अगर जयपुर के ये हालात है तो बाकी आप अंदाजा लगा सकते हैं.
प्रमोद तिवारी का बीजेपी पर निशाना
प्रमोद तिवारी ने कहा, "अपराधियों के हौसले सिर्फ इस सूचना मात्र से ही बुलंद हो गए कि भाजपा आ रही है. कांग्रेस के टाइम पर एक शासन था, जिसमें चार घंटे के अंदर अशोक गहलोत जी ने अपराधियों को पकड़ लिया था, जयपुर राजधानी है राजस्थान की, वहां अगर ये हालत है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं." दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उलटा कांग्रेस पर ही आरोप लगाया है. उन्होंने कहा पिछली सरकार के समय से जिस तरह से गैंगवॉर पनपी और राजस्थान को अराजकता की आग में धकेला गया, ये सब उसका ही दुष्परिणाम है.
दरअसल, मंगलवार को करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की उन्ही के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद करणी सेना का कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ता आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. करणी सेना समेत अन्य राजपूत संगठनों ने आज राजस्थान बंद का भी एलान किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)