UP Politics: पश्चिमी यूपी के अलग राज्य की मांग पर प्रमोद तिवारी का रिएक्शन, कांग्रेस सांसद ने BJP पर लगाया ये आरोप
Paschim UP Demand: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि हार की स्वीकारोक्ति है और उनकी याद आएगी व्यापम के लिए और झूठे वादों के लिए.
UP News: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में पश्चिम प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग का मुद्दा उठा है. जिसका समर्थन केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजीव बालियान ने भी किया है. वहीं बीजेपी नेता संजीव बालियान की पश्चिम प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पश्चिम प्रदेश को अलग राज्य करने की मांग पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि साढ़े नौ सालों में याद नहीं आई अब चुनाव के कारण अलग राज्य की याद आ रही है.
इसके अलावा कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि हार की स्वीकारोक्ति है और उनकी याद आएगी व्यापम के लिए और झूठे वादों के लिए. वहीं जब उनसे पूछा गया कि राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों को बीजेपी चुनाव में उतारेगी तो उन्होंने कहा कि डूबते जहाज से फालतू समान पहले हटाया जाता है. सभी मंत्री अलोकप्रिय हैं, विधानसभा चुनाव हारेंगे. बीजेपी केवल माहौल बनाने के लिए ऐसा करती है. वहीं उन्होंने बसपा दानिश अली के बयान पर कहा कि सभी को संसद की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए.
सीएम योगी से संजीव बलियान को दिक्कत है- सपा प्रवक्ता मनोज यादव
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह साजन ने देवरिया घटना पर और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान पर कहा कि संजीव बालियान बीजेपी के मूल मंत्र पर चलते हैं और बीजेपी का मूल मंत्र है नफरत फैलाना और आपस में भेदभाव करना. इसके अलावा सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा आखिर क्यों जिस प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हो और फिर भी संजीव बलियान अलग प्रदेश की मांग कर रहे है यह समझ से परे है लगता है सीएम योगी से संजीव बलियान को दिक्कत है.