UP Politics: 'जज पर सवाल नहीं, जजमेंट में एरर', राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर बोले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी
UP News: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर कहा कि सरकार के पास ऐसा कुछ भी नहीं जिसे वह उपलब्धियों के तौर पर गिना सके निवेश सिर्फ कागजों पर हुआ है.
![UP Politics: 'जज पर सवाल नहीं, जजमेंट में एरर', राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर बोले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी Congress MP Pramod Tiwari Reaction on Rahul Gandhi sentenced 2 years in jail Defamation Case UP Politics: 'जज पर सवाल नहीं, जजमेंट में एरर', राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर बोले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/1964d90d00fa5fe0516128151cd42ded1679664431044487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रमोद तिवारी का बयान सामने आया है. राहुल गांधी को मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि "जज पर कोई सवाल नहीं लेकिन जजमेंट में एरर है. यह लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है और कांग्रेस पार्टी जेपीसी की अपनी मांग पर अड़ी रहेगी." वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि कोर्ट से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी, इस फैसले से विपक्षी पार्टियों में जबरदस्त नाराजगी है और वह लामबंद हो रही हैं. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह विपक्षी पार्टियों की एकजुटता का वक्त है.
वहीं योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार के पास ऐसा कुछ भी नहीं जिसे वह उपलब्धियों के तौर पर गिना सके. निवेश सिर्फ कागजों पर हुआ है और हकीकत से उसका कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा उमेश पाल शूटआउट केस ने कानून व्यवस्था के दावों को भी ध्वस्त कर दिया है. सुशासन और रामराज्य के दावे सिर्फ कागजों पर हैं. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर कहा पीएम मोदी हमेशा चुनावी मोड में रहते हैं. वह प्रधानमंत्री कम और प्रचार मंत्री ज्यादा नजर आते हैं. वक्त कितनी भी कोशिश कर ले बीजेपी इस बार 100 सीटों पर सिमट जाएगी.
बता दें कि सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया. वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)