Pramod Tiwari on Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर कहा कि 500 साल पहले जो बाबर ने किया था, वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा है. घटनाओं की प्रकृति और डीएनए एक ही है. उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर जांच की जाए तो भारतीय जनता पार्टी और बाबर का डीएनए भी एक ही निकलेगा.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इस दौरान संभल की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन को घेरते हुए कहा कि संभल में वहां के प्रशासन और पुलिस पर उंगलियां उठ रही है कि वो रक्षा नहीं कर पाए उन चार लोगों की जिनकी मौत हो गई. आरोप लग रहा है कि पुलिस ने ही उनकी हत्या की. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और निष्पक्ष जांच तब तक नहीं हो सकती जब तक वहां से डीएम को नहीं हटाया जाएगा.
'बीजेपी और बाबर का डीएनए एक'
प्रमोद तिवारी से जब सीएम योगी के बाबर और डीएनए वाले बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इनके पास बाबर और औरंगजेब के अलावा और कुछ नहीं है. ये विकास के नाम पर शून्य है जो एकता और कानून व्यवस्था होनी चाहिए उसके नाम पर शून्य हैं. इसलिए हर मामले से ध्यान हटाने के लिए सिर्फ बाबर औरंगजेब का नाम लेते हैं. मुझे लगता है कि डीएनए टेस्ट किया जाए तो भाजपा का डीएनए और बाबर का डीएनए एक ही निकलेगा.
सीएम योगी आज अयोध्या में रामायण मेले का उद्घाटन करते हुए संभल में हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि "याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमी ने क्या किया था. संभल में भी यही हुआ था, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए ताक में बैठे हैं. उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है. अगर कोई संकट आया, तो वे भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबर के एक सिपहसालार ने 500 वर्ष पहले जो काम श्री अयोध्या धाम में किया था, संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों का DNA एक है.