विनेश फोगाट के बहाने कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कसा तंज, कहा- BJP ने बहुत बाधाएं डालीं
Vinesh Phogat: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा और उसके लोगों ने विनेश फोगाट के रास्ते में बाधाएं डालीं लेकिन उन्होंने फाइनल तक पहुंचकर दिखा दिया कि भारत की बेटी कुछ भी कर सकती है.
Vinesh Phogat in Paris Olympic 2024: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती के मुकाबले में फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. जिसके बाद देशभर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है तो वहीं विपक्षी दल विनेश फोगाट की इस कामयाबी को लेकर बीजेपी पर भी तंज कस रहे हैं. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने विनेश की राह में कई बाधाएं डाली लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि भारत की बेटियां कुछ भी कर सकती हैं.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने विनेश फोगाट के फाइनल में प्रवेश करने पर कहा कि भारत की बेटी आज फाइनल में है. उसके हाथ में देश के तिरंगे की शान है. विनेश के फाइनल में जाने का मतलब साफ है कि भारत का गोल्ड या सिल्वर पक्का हो गया है. हमारी शुभकामनाएं ये है कि जब हमारी बेटी भारत लौटे तो उसके हाथों में चमचमाता हुआ गोल्ड मेडल हो.
प्रमोद तिवारी ने विनेश फोगाट को दी बधाई
प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि "भाजपा और उसके लोगों ने उनके(विनेश फोगाट) रास्ते में बाधाएं डालीं लेकिन उन्होंने गोल्ड मेडल तक पहुंचकर.. फाइनल तक पहुंचकर दिखा दिया कि भारत की बेटियां कुछ भी कर सकती हैं." प्रमोद तिवारी के अलावा यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी विनेश फोगाट को बधाई दी है.
अजय राय ने एक्स पर लिखा- 'विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. वे ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बन गई हैं. उनकी इस उपलब्धि पर हर देशवासी को गर्व है. फाइनल के लिए विनेश को शुभकामनाएं.
दरअसल विनेश फोगाट भी उन पहलवानों में शामिल थी जिन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर कई महीनों तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा इन पहलवानों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की तस्वीरें भी सामने आईं थीं, जब उन्हें सड़क पर घसीटा गया. इस मामले पर केंद्र सरकार की चुप्पी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठे थे. लेकिन अब विनेश फोगाट ने ओलंपिक में इतिहास रचकर अपने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं.
यूपी उपचुनाव: जीत का नया मंत्री लेकर आए CM योगी, अब पोल खोलने की तैयारी, जानें पूरा प्लान