Pramod Tiwari Targetted PM Modi: राजस्थान से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी आज यूपी के प्रतापगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेसी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न सिर्फ झूठा बताया बल्कि ये भी दावा किया अब उनके झूठे वायदों ने उनकी लोकप्रियता पर ग्रहण लगा दिया है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि 68 फीसद लोग बीजेपी के खिलाफ हैं अगर इनमें से 50 फीसद वोट को एक प्लेट फॉर्म पर लाया जा सके तो पीएम मोदी का जाना तय है.
प्रमोद तिवारी की पीएम मोदी पर निशाना
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब लोकसभा 2014 का चुनाव हुआ था, उस समय मोदी जी लोकप्रियता के शिखर पर थे और झूठे वायदों की झड़ी लगाए हुए थे. उन्होंने कहा था कि नौकरियों की बाढ़ लाएंगे, काला धन वापस लाएंगे, उस समय भी उन्हें 31.8 फीसद वोट मिले थे. प्रमोद तिवारी ने कहा कि अब समय बदल गया है. आज का दौर दूसरा है, आज प्रधानमंत्री के झूठे वायदों ने उनकी लोकप्रियता में ग्रहण लगा दिया है. ऐसे में अगर वो 68 फीसद वोट जो उनके खिलाफ हैं अगर उनमें से 50 फीसद को भी हम एक प्लेटफॉर्म पर ला सके तो 2024 में पीएम मोदी का जाना तय है और कांग्रेस एक बड़े विकल्प के तौर पर तैयार है.
UP News: प्रमोद तिवारी या मोना मिश्रा, ब्राह्मण चेहरे को कांग्रेस बनाएगी यूपी प्रदेश अध्यक्ष?
प्रतापगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद काले धन और देश से पलायन कर विदेशों में बस रहे लोगों को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 1 साल में विदेशों में जमा काला धन बड़े पैमाने पर बढ़ा है. बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत के पूंजीपति पलायन कर रहे हैं या फिर काला धन बढ़ रहा है. दोनों ही स्थितियां देश के लिए अच्छी नही हैं. देश मे औद्योगिक माहौल समाप्त हो चुका है, हम आर्थिक मोर्चे ओर कंगाली की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में यहां काम करना फायदे का सौदा नहीं है.
ये भी पढ़ें-