UP Politics: राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द, बीजेपी और कांग्रेस में बढ़ी जुबानी जंग, सामने आई ये वजह
कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को प्रयागराज (Prayagraj) के दौरे पर आने वाले थे. लेकिन अब उनका प्रयागराज का दौरा रद्द कर दिया गया है.
![UP Politics: राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द, बीजेपी और कांग्रेस में बढ़ी जुबानी जंग, सामने आई ये वजह Congress MP Rahul Gandhi Prayagraj Visit Cancel due to Plane not land on Varanasi Airport UP Politics: राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द, बीजेपी और कांग्रेस में बढ़ी जुबानी जंग, सामने आई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/ace98193bb40225a2e642b1a5f4a2de91676337488357369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Prayagraj Visit: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का प्रयागराज (Prayagraj) दौरा रद्द कर दिया गया है. इसके बाद अब राज्य में सियासी हलचल तेज होना तय माना जा रहा है. दरअसल, सांसद का दौरा रद्द होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को वाराणसी (Varanasi) में उतरने की इजाजत नहीं दी गई.
राहुल गांधी मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के दौरे पर आने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही सोमवार को उनका दौरा रद्द कर दिया गया है. इसके बाद राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को उतरने की इजाजत नहीं दी गई. प्लेन को वाराणसी में उतरने की इजाजत मांगी गई थी. वाराणसी में प्लेन नहीं उतरने से प्रयागराज आने का कार्यक्रम निरस्त किया गया है.
UP Politics: 'किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है', माफियाओं पर बरसे पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा
कब आएंगे प्रयागराज?
प्रयागराज का दौरा रद्द होने के बाद अब अभी तक उनका अगला कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है. संभावना जताई जा रही है कि अब जल्द ही फिर से राहुल गांधी के प्रयागराज दौरे का कार्यक्रम तय किया जाएगा. राहुल गांधी को प्रयागराज में नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास स्वराज भवन में रुककर अगले दिन कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में शामिल होना था. राहुल गांधी का प्लेन उतरने की इजाजत नहीं दिए जाने पर मंगलवार को प्रयागराज में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर सकते हैं.
बता दें कि बीते लंबे वक्त से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. इस साल की शुरूआत में उनके नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा यूपी पहुंची थी. हालांकि यूपी में यात्रा केवल तीन दिनों तक रही थी. यूपी में यात्रा के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एक साथ देखा गया था. इस दौरान हर जिले से कार्यकर्ता यात्रा में पहुंचे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)