Public Reaction On Rahul Gandhi Speech: लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को पहली बार संसद में अपना भाषण दिया. इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. इस बीच एबीपी न्यूज ने राहुल गांधी के भाषण को लेकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों की राय जानने की कोशिश की. एबीपी न्यूज ने सबसे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ही राहुल गांधी के भाषण को लेकर उनकी प्रतिक्रिया ली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि राहुल गांधी का आज का भाषण ऐतिहासिक भाषण था. उन्होंने दिमाग से नहीं दिल से बोला.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी को बताया कि किस तरह से वह देश में आग लग रही है और देश की हत्या कर रही है. वहीं राहुल गांधी लगातार मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने बीजेपी को बताया के किस तरह से मणिपुर में वह लोग एक देश की हत्या कर रहे हैं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं को कहना था, "वे राहुल गांधी को ज्यादा सीरियसली नहीं लेते हैं. राहुल गांधी का आज का भाषण उन्होंने न देखा न सुना. अगर उन्हें देखना होगा तो जल्द ही राहुल गांधी के भाषण का मीम्स बन कर सामने आ जाएगा, हम उसमें देख लेंगे और हसेंगे. राहुल गांधी को कोई सीरियस नहीं लेता है."
'धीरे-धीरे परिपक्व होते जा रहे हैं राहुल गांधी'
इसके अलावा आम जनता से प्रतिक्रिया ली गई. कई लोग इस बात को मानते हुए दिखाई दिए कि राहुल गांधी ने जो भाषण दिया है वह काफी परिपक्व था. राहुल गांधी एक सधे हुए नेता बन चुके हैं. राहुल गांधी ने मणिपुर की बात की जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विषय पर सिर्फ 30 मिनट बोले हैं. राहुल गांधी ने जो संसद में भाषण दिया है, उससे इसका प्रमाण मिलता है वे अब अपनी छवि बदल रहे हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि देश को जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला है. हमारे लिए बहुत कुछ किया है लेकिन राहुल गांधी का जो भाषण था मणिपुर को लेकर उसे हम बहुत खुश हैं. राहुल गांधी ने काफी अच्छा बोला और इस बात से यह लगता है कि वे अब धीरे-धीरे परिपक्व होते जा रहे हैं.