राहुल गांधी के दौरे के बीच हाउस अरेस्ट किए गए कांग्रेसी, लखनऊ में विधायक घर में ही बंद
UP News: राहुल गांधी के संभल जाने के कार्यकम को देखते हुए लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को आज फिर हाउस अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने बाहर जाने से रोक दिया है.
Sambhal Violence: राहुल गांधी के संभल जाने के कार्यकम को देखते हुए लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को आज फिर हाउस अरेस्ट किया गया है. आराधना मिश्रा आज भी संभल जाने की कोशिश कर रही हैं. सुबह से ही पुलिस ने उनके गेट को बंद कर उन्हें बाहर जाने से रोक दिया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल दौरे का एलान किया गया है.
अराधना मिश्रा मोना का कहना है कि सरकार आखिर ऐसा क्या छुपाना चाहती है, जो उनको यहां पुलिस रोक रही है. दो दिन पहले भी उनको रोका गया था. राहुल गांधी वहां जाना चाहते हैं, वहां संभल जाकर लोगों से मिलना चाहते हैं, पर उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा. हम लगातार कोशिश करेंगे की हमे वहां जाने को मिले.
संभल प्रशासन ने कड़ी की सुरक्षा
इस बारे में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हिंसा के बाद प्रभावित लोगों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां जा रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने दस दिनों तक किसी नेता के संभल आने पर रोक लगा रखी है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है.संभल के डीएम ने आसपास के डीएम से अपील की है कि जिलों के बॉर्डर पर कांग्रेस नेताओं को रोका जाए.
संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि- यदि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आता है तो उसे नोटिस दिया जाएगा क्योंकि संभल में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू है. इस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल दौरे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने इसे राजनीति करने का प्रयास बताया, जबकि कांग्रेस ने इसे जनता के हक में कदम बताया है. राहुल गांधी संभल दौरे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढे़ं: Farmer Protest: नोएडा के किसान आंदोलन को मिला राकेश टिकैत का समर्थन, गिरफ्तारी के विरोध में दिखाएंगे ताकत