Uttarakhand News: उत्तराखंड के निजी दौरे पर आ रहे हैं राहुल गांधी, केदारनाथ धाम पहुंच कर करेंगे पूजा-अर्चना
Rahul Gandhi Uttarakhand Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी केदारनाथ में 1:15 पर बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके उपरांत लगभग तीन से चार बजे वापस देहरादून आकर यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
Congress MP Rahul Gandhi Uttarakhand Visit: कांग्रेस सासंद राहुल गांधी कल रविवार (5 नवंबर) को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड में राहुल गांधी का यह निजी दौरा है और राहुल गांधी कल 12:00 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से देहरादून हेलीपेट से उड़कर 1 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ पहुंच कर पूजा अर्चना करेंगे. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड पहुंचने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस दौरे के दौरान कोई भी उनसे मिलने ना आए क्योंकि यह उनका निजी दौरा है.
कांग्रेस नेता ने अपील करते हुए कहा कि यहां पर वह पूजा अर्चना करने आ रहे हैं. बाबा केदार के दर्शन कर राहुल गांधी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. आपको बता दें देश में इस समय पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. जिसमें कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक हुए हैं. चुनाव से पहले राहुल गांधी बाबा केदार के दर्शन करना चाहते हैं, इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी देहरादून पहुंचेंगे. राहुल गांधी देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर के द्वारा रवाना होंगे.
राहुल गांधी केदारनाथ में 1:15 पर बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके उपरांत लगभग तीन से चार बजे वापस देहरादून आकर यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ता को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने ट्वीट कर सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि इस दौर में कोई भी कार्यकर्ता उनसे मिलने ना जाए और उनसे दूरी बनाकर रखें यह उनका निजी कार्यक्रम है.
इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा के पास भी नहीं है. साथी प्रोटोकॉल सचिव विनोद कुमार सुमन से एबीपी लाइव ने जब जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कहा अभी इस प्रकार का कोई भी कार्यक्रम उनके पास नहीं आया है. इसका मतलब यह कार्यक्रम पूरी तरह से निजी कार्यक्रम है जिसके लिए राहुल गांधी किसी को भी सूचना नहीं देना चाहते हैं.
UP Politics: नेपाल भूकंप पर शुरू हुई राजनीति, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार