शशि थरूर की पोस्ट पर सियासत तेज, ओमप्रकाश राजभर बोले-'विपक्ष का काम विरोध करना'
नीट पेपर लीक मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीते दिनों सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश का जिक्र कर एक टिप्पणी की थी. जिसको लेकर ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर हमला बोला है.
UP News: पूरे देश में नीट और नेट पेपर लीक के मामले पर बयानबाजी चल रही है. विपक्ष लगातार सरकार पर पेपर लीक मामले में सवाल कर रहा है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक वायरल पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उत्तर प्रदेश को लेकर लिखा गया था कि उत्तर प्रदेश किसे कहते है? वहीं जवाब में लिखा गया था कि वो प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए उसे उत्तर प्रदेश कहते है.
इस पोस्ट के बाद से कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने इस पोस्ट से घिर गए है. एनडीए गठबंधन में शामिल पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने शशि थरूर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना वो अपना काम कर रही हम अपना काम कर रहे. सरकार गरीबों को आवास दे रही, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रही है. विपक्ष को यह सब नहीं दिख रहा है.
क्या बोले ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस सांसद उत्तर प्रदेश वाले बयान के बाद विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने काम किया था तभी वो रिपीट हुए थे. वहीं सुरक्षा और दंगे की बात करे तो यूपी में जब सपा व कांग्रेस की सरकार रहा करती तो हमेशा दंगे और कर्फ्यू लगा करते थे. आज सात साल हो गए, किसी भी प्रकार के दंगे न हुए न कर्फ्यू लगा.सपा और कांग्रेस की सरकार रहा करती थी तो गोदामों में अनाज सड़ा करते थे. आज आपने किसी टीवी चैनल पर सुना नहीं होगा कि गोदामों में अनाज सड़ रहे है. विपक्ष को काम नहीं दिख रहा है केवल विरोध दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का गलत मुहूर्त निकालने की वजह से हुआ पुरोहित का निधन? अब आई ये सफाई