Sambhal Violence Update: संभल हिंसा के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में दरार दिख रही है. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लोकसभा में ये मुद्दा नहीं उठाया, सपा अकेले इस मुद्दे पर लड़ रही थी. सपा के इन आरोपों पर कांग्रेस की ओर सफाई आई है. कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि हम सारे मुद्दे उठा रहे हैं पता नहीं सपा ऐसी बातें क्यों कर रही हैं. 


धर्मेंद्र यादव ने संभल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सच है कि सदन में कांग्रेस की प्राथमिकता कुछ और थी, समाजवादी पार्टी अकेले सँभल के मुद्दे पर लड़ रही थी. कांग्रेस के लोग अडानी के मुद्दे पर अलग से लड़ रहे थे, उन्होंने संभल को प्राथमिकता नहीं दी. हालांकि सड़कों पर राहुल जी आए ये अलग बात है. धर्मेद्र यादव के इन आरोपों का जवाब कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने दिया है. 


इंडिया गठबंधन में दरार पर कांग्रेस की सफाई
तनुज पुनिया ने कहा कि "हम लोग देश में जितने भी मुद्दे हैं सारे उठा रहे हैं, चाहे वो अडानी का मुद्दा हो या संभल का मुद्दा हो. हमने कल संभल जाने का प्रयास भी किया था. उन्होंने कहा कि संभल को लेकर जब समाजवादी पार्टी वेल में उतरती है तो हम भी उनके साथ आते हैं. पंजाब के किसानों के लिए भी उतरे हैं किसानों की मांग को भी उठाया है. लेकिन एक-एक मुद्दा एक-एक दिन में उठाया जाता है. उनको लगता होगा किसी वजह से कि हमने उनका साथ नहीं दिया लेकिन, हम साथ हैं और संभल का मुद्दा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. 


संभल पर सपा और कांग्रेस के बीच मतभेद पर बीजेपी सांसद रवि किशन का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये सब सिर्फ मोदी जी को हराने के लिए साथ आए थे. इनकी विचारधारा कभी एक नहीं थी और अब वह फिर से सामने आने लगा है. कांग्रेस खुद को सबसे बड़ा दिखाने की कोशिश में लगी हुई है और इस वजह से पूरा गठबंधन बिखर रहा है.


उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भी उस वक्त आश्चर्यचकित रह गये जब उनको पता चला कि राहुल गांधी उनको बिना बताए संभल के लिए निकल गए हैं. इससे पहले रामगोपाल यादव ने भी राहुल के संभल दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कांग्रेस जानती है कि वहां प्रशासन ने रोक लगा रखी है तो इसकी क्या जरुरत थी. संसद में मुद्दा उठा नहीं रहे हैं वहां जा रहे हैं.