लखनऊ, एबीपी गंगा।  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पेट्रोल-डीजल पर वैट में दी गयी राहत वापस लेने के विरोध में कांग्रेस आज राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के दामों पर वैट बढ़ाये जाने के विरोध में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि एक ओर जहां रोजमर्रा की जरूरत वाली वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। वहीं, प्रदेश की योगी सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर वैट की दरों में अचानक वृद्धि करके आम जनता एवं किसानों के हितों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबकिसान एवं कमजोर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करती रही है।


वहीं, कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि पिछले साल अक्टूबर में तेल पर वैट की दरों में ढाई रुपये की कटौती किये जाने से सरकार को अब तक 3000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हैलिहाजा सरकार को पुरानी दरें लागू करनी पड़ी हैं।


गौरतलब है कि अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया है। जिसके चलते यूपी में मंगलवार से पेट्रोल 2.50 रुपये/लीटर और डीजल में 1 रुपये/लीटर महंगा हो गया है। यूपी में अभी तक पेट्रोल पर 14.70 रुपये/लीटर और डीजल पर 7.68/प्रति लीटर की दर से वैट लगता था। दरअसल, सरकार की कमाई का बड़ा हिस्सा वैट से आता है, ऐसे में प्रदेश सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया।


पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से भड़कीं मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर वैट लगाने से बढ़े दामों पर प्रदेश सरकार को घेरते हुये इसे गरीब परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम बताया है।

सपा ने भी उठाए सवाल


वहीं समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा। सपा ने योगी सरकार का घेराव करते हुए कहा कि चुनाव में वोट लेने के लिए वैट घटाया, सत्ता मिलते ही जनता को महंगाई की आग में झुलसाया । यह बढ़ोतरी गरीब ,मध्यम वर्गीय, किसान और नौजवान से धोखा है। पूंजीवादी सत्ता को इनकी फिक्र नहीं ।


यह भी पढ़ें:


यूपी सरकार ने पेट्रोल,डीजल पर बढ़ाया वैट, जानें-प्रति लीटर कितने रुपये हुआ महंगा

UP: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से भड़कीं मायावती, कहा- गरीबों के पेट पर मारी लात