UP News: चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस लगातार नए प्रयोग करते नज़र आ रही है. पहले प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया और अब कांग्रेस ने तय किया है कि वो जनपदों में परीक्षा लेकर प्रवक्ता और समन्वयक बनाएगी. खास बात ये की कोई भी व्यक्ति जो कांग्रेस के साथ आना चाहता हो, इस परीक्षा में शामिल हो सकता है. युवाओं को तरजीह दी जाएगी.


यूपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को कांग्रेस के 'बनें यूपी की आवाज’ कार्यक्रम को लॉन्च किया. नसीमुद्दीन ने बताया कि जो लोग कांग्रेस से जुड़कर अपनी आवाज उठाना चाहते हैं- जैसे किसान, बेरोजगार, महिला, व्यापारी उन सभी को पार्टी अपने यहां जनपद स्तर पर प्रवक्ता बनने का मौका देगी. खास बात ये भी की इसमें आने के लिए पहले से कांग्रेस का सदस्य होना जरूरी नहीं. नसीमुद्दीन ने बताया कि चयन का आधार योग्यता होगी, जिसके लिए जनपदवार परीक्षा और साक्षात्कार होगा. जनपद के प्रभारी सचिव, जिला एवं शहर अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता की समिति कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. 


जानिए सबसे पहले कहां होगी परीक्षा 


कांग्रेस इस तरह सबसे पहले लखनऊ मंडल के जनपदों परीक्षा का आयोजन करेगी. इसकी शुरुआत 15 नवम्बर को जनपद उन्नाव से होगी. इसके बाद 16 नवम्बर को लखनऊ, 17 नवम्बर को सीतापुर, 18 नवम्बर को हरदोई, 19 नवम्बर को लखीमपुर और 20 नवम्बर को रायबरेली में परीक्षा होगी. हालांकि, इससे पहले भी कांग्रेस यूपी में एक बार प्रवक्ताओं के चयन के लिए परीक्षा कर चुकी है. वो परीक्षा जून 2018 में हुई थी, जिसमें 14 प्रवक्ताओं का चयन हुआ था. लेकिन इस बार की परीक्षा सभी जिलों के लिए अलग अलग होगी. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अखिलेश यादव के सोफे पर सियासत, खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली


Free Ration Scheme: चुनाव से पहले जनता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तोहफा, होली तक मिलेगा मुफ्त राशन