(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी फतह के लिए कांग्रेस निकालेगी 'न्याय यात्रा', गांव से शहर के हर हिस्से पर पहुंचने की तैयारी
15 अप्रैल सोमवार से राज्य में 'न्याय यात्रा' निकाली जाएगी। पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार, न्याय यात्रा का यह कार्यक्रम कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की योजना का ही हिस्सा है।
लखनऊ,एबीपी गंगा। इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मिशन यूपी में पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटने के लिए हर पैंतरा आजमाने को तैयार है। 'न्यूनतम आय योजना' के सहारे कांग्रेस उत्तर प्रदेश के गांव से लेकर शहर के हर हिस्से में जाकर योजना का बखान करेगी। 15 अप्रैल सोमवार से राज्य में 'न्याय यात्रा' निकाली जाएगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार न्याय यात्रा का यह कार्यक्रम कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की योजना का ही हिस्सा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की न्याय यात्रा उन सभी संसदीय इलाकों में की जाएगी जहां अगले छह चरणों में चुनाव होंगे। योजना की शुरूआत 15 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी से शुरू होगी।
गौरतलब है कि सीकरी से ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव लड़ रहे हैं। प्रियंका गांधी और राज बब्बर के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित हो सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया है कि सरकार बनने पर वह न्याय के तहत देश के पांच करोड़ सबसे गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए देगी।