UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की जगह अविनाश पांडे (Avinash Pande) को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया है. वहीं कुमारी सैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं केसी वेणुगोपाल संगठन के महासचिव बने रहेंगे और इस समय प्रियंका गांधी के पास किसी भी राज्य की जिम्मेदारी नहीं है.
बता दें कि अविनाश पांडे कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य हैं. अविनाश पांडे युवा कांग्रेस के नेता भी रहे हैं. जब मनिंदर सिंह बिट्टा अध्यक्ष थे तब उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस में महासचिव का पद संभाला था. इसके साथ ही वह विधान परिषद महाराष्ट्र (उच्च सदन) के भी सदस्य रहे हैं और उन्हें महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास निगम (एमएसएसआईडीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
राज्यसभा सांसद रह चुके हैं अविनाश पांडे
अविनाश पांडे की कांग्रेस के पुराने नेताओं में गिनती होती है और वह कांग्रेस में रहते हुए कई पदों पर काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने साल 2008 में उद्योगपति राहुल बजाज के खिलाफ महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव लड़ा, लेकिन वह राज्यसभा के लिए राहुल बजाज से एक वोट से हार गए. फिर साल 2010 में जून के महीने में महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया और उन्होंने निर्विरोध यह चुनाव जीत लिया.
अजय माकन कोषाध्यक्ष बने रहेंगे
वहीं कांग्रेस संगठन में हुए बदलाव में अजय माकन कोषाध्यक्ष बने रहेंगे और मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंहला सयुंक्त कोषाध्यक्ष बनाये गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रियंका गांधी समेत 12 नेताओं को महासचिव-प्रभारी नियुक्त किया है. हालांकि प्रियंका गांधी के पास फिलहाल किसी राज्य की जिम्मेदारी नहीं है. वहीं जयराम रमेश संचार विभाग के प्रभारी बने रहेंगे.