कांग्रेस ने BJP नेता और पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा को भेजा Bharat Jodo Yatra का निमंत्रण, सामने आई ये वजह
Bharat Jodo Yatra in UP: कांग्रेस पार्टी यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पहले खास संदेश देने में जुटी हुई है. कांग्रेस ने यात्रा से पहले यूपी के कद्दावर नेताओं को न्योता देना शुरू कर दिया है.
UP News: कांग्रेस ने 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में दाखिल होने जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' में शिरकत के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav)और बसपा की मुखिया मायावती (Mayawati) समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता भेजा है. कांग्रेस ने जिन नेताओं को न्योता भेजा है उनमें सबसे हैरान करने वाला नाम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma)का है जो कि बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम हैं. विरोधी पार्टी के नेता को न्योता भेजने के पीछे खास वजह बताई गई है.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav), बसपा प्रमुख मायावती और आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत के लिए सोमवार को निमंत्रण भेजा है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव अतुल अंजान को भी यात्रा का न्योता दिया गया है. अशोक सिंह ने साथ ही बताया कि दिनेश शर्मा को भी निमंत्रण दिया गया है लेकिन उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के रूप में न्योता दिया गया है. इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर रविकांत को भी यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया है.
गाजियाबाद के लोनी से होकर गुजरेगी यात्रा
गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी. उसके बाद वह बागपत और शामली होते हुए हरियाणा के लिए कूच करेगी. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में ही रहेगी. यात्रा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ पार्टी महासचिव और दल की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल रहेंगी. यात्रा के प्रदेश समन्वयक पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने पिछले दिनों बताया था कि भारत जोड़ो यात्रा किसी पार्टी की नहीं बल्कि पूरे देश की है और इसमें विभिन्न विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Uttarakhand: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन करेगा उत्तराखंड, मंत्री रेखा आर्य ने दी अहम जानकारी