Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तराखंडी स्वाभिमान के नाम से इस घोषणा पत्र को जारी किया है. इस मौके पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद थे. प्रियंका ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया. महिलाओं को पूरी तरह से नकारा जाता है. सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज महिलाओं में है.

 

प्रियंका ने साधा बीजेपी पर निशाना

 

घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीयत ठीक नहीं है. भाजपा सिर्फ चुनावी घोषणाएं करती है, आपकी उम्मीदों को भाजपा ने तोड़ा है. हमारी सरकार के वक्त जो काम हुआ आज भी वही है. आपने ऑक्सीजन का निर्यात किया, आपने वैक्सीन का निर्यात किया, किस तरह से उत्तराखंड के लोगों ने कोरोना के वक्त अपनों को खोया, ये मैं समझ सकती हूं. उत्तराखंड से मेरा दिल का नाता है. नौजवान परेशान है, रोजगार नहीं है, महिलाएं परेशान है, बडे़ बडे़ उद्योग बंद हो रहे है. बजट में भी मिडिल क्लास के लिए कुछ भी नहीं था. 

 

हरीश रावत ने कही ये बात

 

इसे मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की तीसरी पीढ़ी गरीबी को हटाने में लगी हुई है, इंदिरा गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक गरीबी को कम करने के लिए प्रयास कर रही हैं. हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी हमला बोला और कहा कि बहुत कम समय में ही वो खनन प्रिय सीएम बन गए हैं. ज़्यादा समय मिलता तो वो खेतों की मिट्टी भी बेच देते. हरीश रावत ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो पहले साल 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे, दूसरे साल से 200 यूनिट बिजली फ्री करेंगे.

 

प्रीतम सिंह ने भरा जीत का दाम

 

कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने अपनी जीत का दम भरते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है. 2017 में कांग्रेस परास्त हुई थी, हम सिर्फ 11 विधायक ही चुनकर विधानसभा पहुंचे, लेकिन 2022 में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था में प्रदेश में बदहाल है. कोरोनाकाल में सरकार पूरी तरह से विफल रही. 2022 में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम लोकायुक्त बनाएंगे.



बीजेपी ने किया पलटवार


कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रियंका 'बेटी हूं, लड़ सकती हूं' पर जवाब दें क्या उन्होंने उत्तराखंड में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए हैं. जिन्हें दिए उनके भी काट दिए गए. 500 रुपये में गैस देने की बात करते है, पहले कांग्रेसी राज्यो में बताए वहां कितने दामों गैस मिलती है. कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात करती है, क्या ऐसे चुनाव जीतोगे. कांग्रेस को पता है कि उसे सत्ता में नही आना है इसलिए ऐसे वायदे कर रहे हैं.