Prayagraj News : यूपी के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सियासी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कहीं रैलियों, यात्राओं और सम्मेलनों के ज़रिये वोटरों को रिझाने की कोशिश की जा रही है तो कोई सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारकर अपनी दावेदारी को और पुख्ता करना चाहता है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने टिकट के आवेदन की समय सीमा पूरी होने के बाद अब संभावित दावेदारों की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है. पार्टी महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर संगम नगरी प्रयागराज चार मंडलों के ग्यारह जिले की तकरीबन सत्तर सीटों के आवेदकों के इंटरव्यू लिए गए.


दावेदारों से पुछे गए ये प्रश्न
दावेदारों के दम-ख़म को परखने के लिए प्रियंका गांधी ने यहां तीन नेताओं को आब्जर्वर बनाकर भेजा था. स्क्रीनिंग कमेटी में महाराष्ट्र की कैबिनेट मंत्री वर्षा गायकवाड़, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सहप्रभारी राजेश तिवारी एआईसीसी मेंबर प्रदीप नरवाल शामिल थे. इंटरव्यू में सिर्फ उन्ही नेताओं को बुलाया गया था, जिन्होंने टिकट के लिए औपचारिक तौर पर आवेदन किया था. शनिवार को स्क्रीनिंग का दूसरा और अंतिम दिन था. इंटरव्यू के दौरान दावेदारों से उनकी सीट पर जातीय समीकरण से साथ लोगों के मूड, प्रमुख मुद्दों और व्यक्तिगत वोट बैंक के बारे में जानकारी ली गई. यह भी पूछा गया कि उनके अलावा कौन और दावेदार मजबूती से लड़ सकता है. दूसरी पार्टियों के मजबूत नेताओं के बारे में भी जानकारी मांगी गई. 


दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन
कई दावेदार जहां पूरी तैयारी के साथ आए हुए थे और वह पार्टी नेताओं को क्षेत्र में भीड़ के ज़रिये शक्ति प्रदर्शन करने के भी दावे कर रहे थे. वहीं कईयों को अपनी सीट के बूथों की संख्या तक के बारे में जानकारी नहीं थी. चालीस फीसदी टिकट महिलाओं को दिए जाने के एलान की वजह से इस स्क्रीनिंग में बड़ी संख्या में महिलाएं भी आई हुई थीं. हालांकि महिला आवेदकों की संख्या पुरुषों के अनुपात में काफ़ी कम थी. कई महिला दावेदार तो टिकट मिलने की सूरत में जीत के बड़े -बड़े दावे करती दिखाई दे रही थीं. 


इन कांग्रेस नेताओं ने कहा कार्यकर्ता काफी खुश
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य हरेक आवेदक के बारे में अपनी रिपोर्ट पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सौंपेंगे. आवेदकों को उनके जिले और विधानसभा के हिसाब से बुलाया गया था. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि स्क्रीनिंग का काम पूरा होने के बाद पार्टी चरणबद्ध तरीके से उम्मीदवारों के नामों का एलान शुरू कर देगी. पार्टी नेता मुकुंद तिवारी, राम कृष्ण पटेल, संजय तिवारी, सदफ फातिमा, माधवी राय, इरफ़ान फारूकी, अनुराधा सुंदरम और अरुण तिवारी का कहना है कि पार्टी के ज़मीनी नेताओं को इस तरह से सम्मान दिए जाने और बाहरी के बजाय पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ता काफी खुश हैं. इस बार जनता भी बदलाव के मूड में है वो प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना चाहती है. 


 


ये भी पढ़ें-


Ayodhya News: बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में हाई अलर्ट, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार बोले मंदिर मस्जिद पर विवाद न हो


Muzaffarpur Cataract Operation: 'अंखफोड़वा कांड' का ABP ने किया खुलासा, मुजफ्फरपुर से पटना तक 'सिस्टम' की पोल खोलने के बाद जागी नीतीश सरकार