Shravasti News: महंगाई को लेकर श्रावस्ती में कांग्रेस का अनोखा विरोध, मोटरसाइकिल और सिलेंडर को ठेले पर रख ऐसे किया प्रदर्शन
Shravasti: देश में पेट्रोल, डीजल सहित एलपीजी, सीएनजी आदि के दाम बढ़ते ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होना शुरू हो गया है. इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया.
UP News: देश में पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) सहित एलपीजी (LPG), सीएनजी (CNG) आदि के दाम बढ़ते ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होना शुरू हो गया है. इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस ने गुरूवार को महंगाई को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया. जिसमें दिन पर दिन बढ़ती मंहगाई और पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ श्रावस्ती (Shravasti) में विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां लोगों की आवाज उठाने के लिए महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
क्या बोले कांग्रेस नेता
श्रावस्ती में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया. दिन-ब-दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल तथा एलपीजी गैस के दाम को लेकर जहां लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है. वहीं गरीबों की महंगाई से कमर टूट चुकी है. जिसको लेकर गुरूवार को कांग्रेस पार्टी सड़कों पर नजर आई. जिसमें कांग्रेस अनोखा प्रदर्शन करते हुए मोटरसाइकिल और सिलेंडर को एक ठेले पर लादकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं जिलाध्यक्ष वसीह उल्लाह खान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नियत बिल्कुल सही नहीं है. लगातार डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे जनता को महंगाई की मार झेलना पड़ रही है. अगर यह महंगाई पर जल्द ही लगाम नहीं लगाई गई तो जगह-जगह एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.
कितनी बढ़ी कीमत
बता दें कि चुनाव के बाद देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 10 दिनों में नौ दिन कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं इस दौरान पेट्रोल की कीमत 6.40 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ी है. इसको लेकर कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान गुरूवार को यूपी में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें-
Shivpal Yadav News: सियासी गलियारों में कयास, बीजेपी का दामन थाम सकते हैं शिवपाल यादव!