Raebareli Congress Pratigya Yatra: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Congress Pratigya Yatra) वाराणसी (Varanasi) से शुरू होकर रायबरेली (Raebareli) में समाप्त हुई. यहां कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने जनता को संबोधित किया और कहा कि, जिस तरह जनता का स्नेह और प्यार मिल रहा है उससे आगामी चुनाव में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी. हार्दिक पटेल ने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में प्रतिज्ञा यात्रा निकाली गई थी, कम सीटें होने के बावजूद भी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अच्छी विपक्ष की भूमिका निभाई गई. चाहे वो लखीमपुर खीरी की घटना हो या हाथरस की घटना, सभी जगह सड़कों पर उतरकर जनता की आवाज को बुलंद किया गया था. हार्दिक पटेल ने कहा कि राहुल जी के नेतृत्व में ही उत्तर प्रदेश में सारी एक्टिविटीज हो रही हैं. चूंकि, प्रियंका गांधी प्रदेश की प्रभारी भी हैं और महासचिव भी इसलिए उनके साथ सभी लोग जनता के बीच हैं, जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. 


भाजपा पर साधा निशाना 
कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा वाराणसी से चलकर रायबरेली पहुंची थी. यहां ऊंचाहार, सदर, सरेनी, हरचंदपुर विधानसभा होते हुए बछरावां में यात्रा समाप्ति की घोषणा की गई. सभी विधानसभाओं में जाकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सांसद प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने जनता को संबोधित किया. प्रतिज्ञा यात्रा के महत्व को बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा. यात्रा में कांग्रेस के पक्ष में लोग उमड़े भी दिखाई पड़े. 


सरकार से परेशान है जनता 
हार्दिक पटेल यात्रा की समाप्ति के दौरान हरचंदपुर पहुंचे और वहां जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा राज में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है, उससे जनता ऊब चुकी है, जल्द ही इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा. हार्दिक पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सभी सड़कों पर हैं. जनता की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. चाहे वो लखीमपुर की घटना हो, हाथरस की या अन्य कहीं सभी जगह कांग्रेस ने जनता की आवाज को उठाया है. 


रंग लाएगी मेहनत 
हार्दिक पटेल ने कहा कि इस बार प्रियंका गांधी और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी और आगामी चुनाव में उसका परिणाम देखने को मिलेगा. अगर हम जनता के बीच जाएंगे उनकी समस्याओं को जानेंगे, सुनेंगे तो जनता हमें निश्चित तौर पर प्यार करेगी. यूपी में सरकार कैसे बनेगी इस पर हार्दिक ने कहा कि ये रिजल्ट आने के बाद सबको पता चल जाएगा. प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी की मुलाकात पर हार्दिक ने कहा कि अगर मेरी किसी से एयरपोर्ट मुलाकात हो जाए तो उसके मायने नहीं निकालने चाहिए, वो एक स्वाभाविक मुलाकात है. 



ये भी पढ़ें: 


Jinnah Controversy: कांग्रेस नेता ने जिन्ना को बताया देश का गद्दार, कहा- अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दे भगवान


UP Politics: जिन्ना की तारीफ पर भड़के मंत्री, बोले- बचपना करने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं अखिलेश