Uttarakhand Election: काउंटिंग से पहले कांग्रेस की जबर्दस्त घेराबंदी, सभी 13 जिलों पर पैनी नजर रखेंगे वरिष्ठ नेता
Dehradun: उत्तराखंड में मतगणना को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं.ऐसे में कांग्रेस ने काउंटिंग के दिन सभी 13 जिलों पर कांग्रेस के बड़े वरिष्ठ नेताओं को नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Uttarakhand Election: उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च (Uttarakhand Election 2022 Result) को आने वाले हैं, जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. काउंटिंग के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या नतीजों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो सके, इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी (Congress) ने तमाम बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गईं है. जिसके तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश की सभी 13 जिलों में होने वाली काउंटिंग पर नजर रखेंगे.
कांग्रेस ने बनाई जबर्दस्त रणनीति
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले देहरादून (Dehradun) में कांग्रेस की एक बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस बैठक में ये फैसला लिया गया कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता वोटों की काउंटिंग पर नजर रखेंगे. प्रदेश के सभी 13 जिलों में बड़े नेताओं की ये जिम्मेदारी होगी कि वो काउंटिंग के दौरान वहां मौजूद रहें. इनमें कांग्रेस के सांसदों, पदाधिकारियों और प्रभारियों को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की ये जिम्मेदारी होगी कि वो मतगणना के दिन सभी उम्मीदवारों में समन्वय करेंगे.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को प्रदेश की सभी 70 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ था. वोटिंग के बाद से ही कांग्रेस हो या बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. उत्तराखंड को लेकर जो एग्जिट पोल सामने आएं हैं उसमें कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर में कांग्रेस सरकार बनाते दिख रही है. इससे पहले हरीश रावत भी ये दावा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी 48 सीटें जीतने जा रही है. बहरहाल अब मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं, जल्द ही सबको पता चल जाएगा कि किसके दावे में कितना दम है.
ये भी पढ़ें-