Lok Sabha Elections 2024: अगले साल होने वाले आम चुनावों में अभी सात-आठ महीने का समय शेष है, लेकिन कांग्रेस ने अभी से लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए उत्तराखंड के देहरादून में कांग्रेस के द्वारा एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी और तमाम आला नेताओं के साथ-साथ तमाम पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा राउंड जल्द ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हम बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों की पोल खोलने का काम करेंगे.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में हुई बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के साथ-साथ प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव तथा बागेश्वर यूपी चुनाव को लेकर की भी रणनीति तैयार की गई. बता दें कि उत्तराखंड में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नगर निकाय तथा एक उपचुनाव होना है जिसको लेकर कांग्रेस अभी से तैयारी में जुट गई है.
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के पांच लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसद हैं. ऐसे में कांग्रेस उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों को जीतने की कोशिश कर रही है. इसी के चलते देहरादून में बैठक का आयोजन किया गया. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व राज्य के तमाम कांग्रेसी नेता एकत्र हुए और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. साल 2024 के आम चुनाव में किस नेता की क्या जिम्मेदारी रहेगी इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी-अपनी बात रखी.
बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस, राज्य में अक्टूबर से लोकसभा चुनावों का शंखनाद करेगी, जिसकी शुरुआत कांग्रेस पूरे प्रदेश में पदयात्रा से कर सकती है. बैठक में तय किया गया है कि कांग्रेस जल्दी ही पदयात्रा का कार्यक्रम जारी करेगी. जानकारी के अनुसार का इस पदयात्रा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. पार्टी के सूत्रों के अनुसार पदयात्रा के दौरान 60 दिनों में 45 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने का लक्ष्य कांग्रेस ने रखा है.
ये भी पढ़ें: