Uttar Pradesh Congress Committee: उत्तर प्रदेश में होने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय लेकिन विपक्ष ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस आलाकमान ने यूपी में एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी में कांग्रेस को नए सिरे मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश की सभी कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक चिट्ठी जारी सभी इकाइयों को भंग किए जाने का ऐलान किया.  


कांग्रेस पार्टी के इस कदम को 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसके तहत पार्टी को एक बार फिर से जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा. पिछले कुछ राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अपनी नई रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य से एक नई शुरुआत करना चाहती है. ताकि हाल में हुए लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को फिर से दोहराया जा सके. 


कांग्रेस ने भंग की सभी कमेटियां
केसी वेणुगोपाल की ओर से इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए लेटर में लिखा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) की सभी कमेटियां, उप-कमेटियां, और जिला स्तर की इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है. जिसके बाद सभी पुराने पदाधिकारी, कार्यकारी समिति के सदस्य, और विशेष प्रभार वाले नेता अब इन पदों पर नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि इन कमेटियों को गठन काफी पहले किया गया था, लेकिन अब प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कमेटियों का नए सिरे से गठन किया जाएगा. 


जब तक नई कमेटी का गठन नहीं होता है तब तक संगठन के 46 प्रकोष्ठ और अन्य विभागों अध्यक्ष कार्यवाहक के रूप में कार्य करेंगे. खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने युवा और जमीनी स्तर के नेताओं को आगे लाने की कोशिश कर रही है, नेतृत्व का मानना है कि पुरानी कमेटी को बदलकर उसके साथ नई युवा सोच और ऊर्जा शामिल करना जरूरी है. नई कमेटी के गठन में युवा और अनुभवी नेताओं के बीच संतुलन का तालमेल देखने को मिल सकता है.  


संभल में कल जुमे की नमाज, प्रशासन अलर्ट, 30 मजिस्ट्रेट्स तैनात, डीएम ने लोगों से की ये अपील