Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लखनऊ में वोट डालेंगे करीब 1500 डेलिगेट
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के लिए सोमवार को लखनऊ (Lucknow) के प्रदेश मुख्यालय में वोटिंग हो रही है.
Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में मिलाकर कुल 9800 वोट डालें जाएंगे. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कांग्रेस (UP Congress) कार्यालय में भी सोमवार को वोटिंग हो रही है. जहां लगभग 1500 डेलिगेट प्रदेश मुख्यालय में मतदान करेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए लखनऊ में स्थित प्रदेश मुख्यालय में रविवार को ही तैयारी पूरी कर ली गई थी. वहीं वोटिंग के लिए लगभग ज्यादातर डेलिगेट लखनऊ भी पहुंच गए थे. इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार हैं. यूपी के अलावा हर राज्य में प्रदेश कार्यालय पर ही वोटिंग हो रही है.
इससे पहले यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर रविवार को लिखा, "अति आवश्यक सूचना, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की मतदान प्रक्रिया. बैलट पेपर में दो उम्मीदवारों के नाम हैं. जिस उम्मीदवार को आप वोट करना चाहते हैं, उसके नाम के आगे टिक मार्क का निशान लगाएं. कोई अन्य निशान या नंबर लिखने पर वोट गलत माना जाएगा."
सोनिया गांधी दिल्ली में डालेंगी वोट
वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और अन्य कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ नेता सहित कुल 75 डेलिगेट दिल्ली के AICC मुख्यालय में अपना वोट डालेंगे. दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में 280 प्रतिनिधि वोट डालेंगे.
इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मतदान बूथ का निरीक्षण किया. वे दिल्ली स्थित कांग्रेस के मुख्यालय में पहुंचे और यहां निरीक्षण किया. यहां कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग AICC कार्यालय में सुबह 10 बजे शुरू होगी. बता दें कि कांग्रेस के 137 सालों के इतिहास में छठवीं बार कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है. इस बार मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के रूप में दो उम्मीदवार होने के कारण वोटिंग की नौबत आई है.
सैफई में बॉलीवुड से लेकर दिग्गज नेताओं तक का आना जारी, अखिलेश यादव के साथ नजर आए कुमार विश्वास