प्रियंका का योगी पर निशाना- 3 सालों से UP में सबसे ज्यादा हत्याएं, CM ने आंकड़ों पर पर्दा डालने के अलावा क्या किया?
प्रियंका गांधी ने कहा, 'यूपी में अपराधी बेलगाम हैं. उनको सत्ता का संरक्षण है. कानून व्यवस्था उनके सामने नतमस्तक है.'
![प्रियंका का योगी पर निशाना- 3 सालों से UP में सबसे ज्यादा हत्याएं, CM ने आंकड़ों पर पर्दा डालने के अलावा क्या किया? congress priyanka gandhi calls yogi uttar pradesh crime state प्रियंका का योगी पर निशाना- 3 सालों से UP में सबसे ज्यादा हत्याएं, CM ने आंकड़ों पर पर्दा डालने के अलावा क्या किया?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/07/07153623/priyanka1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से कांग्रेस यूपी सरकार पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में बढ़ती हत्याओं की घटनाओं पर योगी सरकार पर एक बार निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ग्राफ शेयर करते हुए कहा, "देश में हत्याओं के आंकड़ें देखें तो यूपी पिछले 3 सालों से लगातार टॉप पर रहा है. हर दिन औसतन 12 हत्या के मामले आते हैं. 2016-2018 के बीच में बच्चों पर होने वाले अपराध यूपी में 24% बढ़ गए. यूपी के गृह विभाग और सीएम ने इन आंकड़ों पर पर्दा डालने के अलावा किया ही क्या है?"
प्रियंका ने आगे ट्वीट में लिखा, "आज उसका नतीजा है कि यूपी में अपराधी बेलगाम हैं. उनको सत्ता का संरक्षण है. कानून व्यवस्था उनके सामने नतमस्तक है. कीमत हमारे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी और जवान चुका रहे हैं"
देश में हत्याओं के आंकड़ें देखें तो यूपी पिछले 3 सालों से लगातार टॉप पर रहा है। हर दिन औसतन 12 हत्या के मामले आते हैं।
2016-2018 के बीच में बच्चों पर होने वाले अपराध यूपी में 24% बढ़ गए। यूपी के गृह विभाग और सीएम ने इन आंकड़ों पर पर्दा डालने के अलावा किया ही क्या है?...1/2 pic.twitter.com/S7foUtRBdy — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 7, 2020
महिलाओं के खिलाफ अपराध 21% बढ़ा एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने यूपी में दलितों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के आंकड़ों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था. प्रियंका ने कहा, "दलितों के खिलाफ होने वाले कुल अपराध के एक तिहाई अपराध यूपी में होते हैं. यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध में साल 2016 से 2018 तक 21% की बढ़ोत्तरी हुई. ये सारे आंकड़ें यूपी में बढ़ते अपराधों और अपराध के मजबूत होते शिंकजे की तरफ इशारा कर रहे हैं."
उन्होंने आगे लिखा, "हैरानी इस बात की है कि इन सब पर जवाबदेही फिक्स करने की बजाय यूपी सरकार अपराध खत्म हो जाने का झूठा प्रचार करती रही."
इससे पहले 5 जुलाई को भी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके यूपी में हो रही हत्याओं को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, "पिछले एक हफ्ते में यूपी में करीब 50 हत्याएं हुईं. सीएम के प्रचार में तो यूपी अपराधमुक्त हो चुका है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. आंकड़ों के अनुसार कई अपराधों में यूपी पूरे देश में टॉप पर है. आज फिर जौनपुर में एक नृशंस हत्या का मामला सामने आया. अब बहुत हुआ. जवाबदेही किसकी है?"
यह भी पढ़ें:
Kanpur Encounter: कानपुर हमले के मामले में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, चौबेपुर थाने में की 10 पुलिस कर्मियों की तैनाती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)