Priyanka Gandhi Rally: योगी के गढ़ गोरखपुर में हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी, 31 अक्टूबर को करेंगी 'प्रतिज्ञा रैली'
Priyanka Gandhi Rally In Gorakhpur: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली करने जा रही है. इस रैली के जरिए प्रियंका पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने को कोशिश करेंगी.
![Priyanka Gandhi Rally: योगी के गढ़ गोरखपुर में हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी, 31 अक्टूबर को करेंगी 'प्रतिज्ञा रैली' Congress Priyanka Gandhi to Address Pratigya Rally in Uttar Pradesh Gorakhpur ANN Priyanka Gandhi Rally: योगी के गढ़ गोरखपुर में हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी, 31 अक्टूबर को करेंगी 'प्रतिज्ञा रैली'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/2260cc63096e030fc9eccf5ae7b80af1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Gandhi Gorakhpur Rally: यूपी में खोई सियासी जमीन को वापस पाने की कांग्रेस (Congress) पुरजोर कोशिश कर रही है. पार्टी महासचिव और यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने मोर्चा भी संभाला हुआ है. आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर प्रियंका गांधी अब सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से हुंकार भरने की तैयारी कर रही हैं. प्रियंका गांधी इसी सिलसिले में 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली करने जा रही हैं. इस रैली के जरिए जहां प्रियंका कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेंगी तो वहीं, दूसरी ओर आठ घोषणाओं को पूरा करने की प्रतिज्ञा भी लेंगी.
रामगढ़ताल स्थित चंपा देवी पार्क में प्रतिज्ञा रैली में कांग्रेस की सरकार बनने पर अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करने का विश्वास भी दिलाएंगी. उनके दौरे के पहले गोरखपुर पहुंचे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. लल्लू ने कहा कि ये घोषणाओं की सरकार है. ब्रांडिंग और पीआर एजेंसी के सीएम का मठ में जाना तय है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपका कहना है कि योगी आदित्यनाथ का ये गढ़ है. हम ये मानते हैं कि ये गोरखपुर है. गोरखपुर मंडल है. हम रैली में लाखों की भीड़ चंपा देवी पार्क में जुटा रहे हैं.
"यूपी में बदलाव की आंधी"
लल्लू ने कहा कि गोरखपुर में नौ विधानसभा सीटें है. इसमें यूपी और गोरखपुर में जितनी भी विधानसभा सीटें हैं उसमें 40 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की सुनिश्चित करेंगे. लल्लू ने कहा कि प्रियंका गांधी पिछले दो साल से लगातार संगठन की मजबूती, नौजवानों, किसानों, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर संघर्ष कर रही हैं. हमारे कार्यकर्ताओं ने तीन दिन से तीन महीने तक की जेल की यात्रा की है. उत्तर प्रदेश में इस समय बदलाव की आंधी है. जिसका नाम प्रियंका गांधी है. यूपी में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वो करती है. कांग्रेस किसानों की बात करती है. यूपीए की सरकार में हमनें किसानों का 72 हजार करोड़ माफ किया था.
लल्लू ने किए दावे
लल्लू ने दावा किया कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 2500 रुपये की दर पर किसानों से धान खरीदा जाएगा. गन्ने का 400 रुपये देंगे. इसके अलावा 20 लाख सरकारी नौकरी देने के साथ संविदाकर्मियों को नियमित करेंगे. ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को स्कूटी, इंटर पास छात्राओं को स्मार्ट फोन देंगे. हमें भरोसा है कि यूपी की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को देगी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, फोटो शेयर करते हुए सपा प्रमुख ने किया दावा- आ रहा हूं !
शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को पुलिस की क्लीन चिट, वेलनेस सेंटर के नाम पर था ठगी का केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)