कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता की मौत, अस्पताल पहुंचे अजय राय और स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक
UP Congress Protest: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस ने लखनऊ में व्यापक प्रदर्शन का ऐलान किया था, आज इसी प्रदर्शन के दौरान पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई.
Uttar Pradesh News Today: राजधानी लखनऊ में आज बुधवार (18 दिसंबर) को कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के दौरान हुई एक प्रदर्शनकारी की मौत. मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता की पहचान प्रभात पांडे के रुप में हुई है, वे गोरखपुर के रहने वाले हैं. मृतक प्रभात पांडे की डेड बॉडी सिविल अस्पताल में रखी गई है.
इस घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अस्पताल पहुंचे हैं. इस मामले पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पुलिस ने पिटाई की है, वो NSUI का होनहार कार्यकर्ता था. ये सरकार आवाज दबाना चाहती है, मौत कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए.
इस मामले पर यूपी कांग्रेस ने लिखा-"योगी सरकार की हत्यारी पुलिस ने कल रात से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के चारो ओर नुकीले बैरिकेड्स से किलेबन्दी कर रखी थी और आज उनकी बर्बरता ने हमारे एक कार्यकर्ता की जान ले ली. हम इस दुर्घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. दिवंगत प्रभात के परिजनों व साथियों से मिलने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य कांग्रेसजन सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं."
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"आज विधानसभा घेराव के लिए जाते समय पुलिसिया बर्बरता के कारण हमारे युवा साथी प्रभात पाण्डेय जी नहीं रहे. यह घटना बेहद दुःखद और निंदनीय है। इस दुर्घटना से हमारा कांग्रेस परिवार आहत और आक्रोशित है. हम इस घटना को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. योगी सरकार मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी बतौर मुआवजा दे."
क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
मृतक प्रभात पांडेय के संबंध में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मनीष पांडे जो वरिष्ठ पत्रकार हैं, उनके भतीजे की मृत्यु हुई है. कांग्रेस पार्टी के कार्यलय में वो गिरे मिले थे, जिसके बाद मनीष ने उनको एडमिट कराने को कहा. हमने निदेशक को कहा पर यहां उनको ब्रॉट डेड लाया गया था. हम उनके परजिनों के साथ हैं और जो भी इंतजाम हैं आगे वो हम कर रहे हैं.
क्या बोलीं डीसीपी रवीना त्यागी
DCP सेंट्रल लखनऊ रवीना त्यागी ने कहा कि 28 वर्षीय प्रभात पांडे को शाम करीब 5:00 बजे सिविल अस्पताल लाया गया था. कांग्रेस दफ्तर से उनको लाया गया था, यहां पर लाने के बाद डॉक्टरों ने उनको मृत बताया. डॉक्टर के मुताबिक प्रथम दृश्य कोई चोट के निशान नहीं है. वीडियोग्राफी में और डॉक्टर के पैनल में उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगे उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस लाठीचार्च में हुए थे घायल?
दरअसल, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद आज यानी बुधवार को विधानसभा घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. इसी क्रम में आज बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे थे. योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का ये प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर कई नेताओं को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें: कुशीनगर में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद? सीएम से शिकायत के पैमाइश शुरू