UP News: बीते दिनों में लगातार बढ़ती महंगाई ने अब बीजेपी (BJP) सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस मोर्चे पर बीजेपी घिरती हुई दिख रही है. एक ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं. वहीं बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी एक ट्वीट कर सरकार को निशाने पर लिया है. इसी बीच अब कांग्रेस (Congress) ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर ली है, जिसकी एक झलक उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंगलवार को देखी गई.


दरअसल, लगातार बढ़ती मंहगाई अब बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ा रही है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इस महंगाई और दुध प्रोडक्टस् पर बढ़ाई गई जीएसटी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव सरकार पर लगतार जुबानी हमले कर रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने ट्वीट कर भी सरकार को निशाने पर लिया.


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस पर पहली बार बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप


बसपा और कांग्रेस ने भी घेरा
इसके बाद 15 अगस्त को बसपा के ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. जिसमें मायावती ने महंगाई को लेकर कहा था, "देश की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ अपार खुशी का मौका जरूर है, किंतु इसके जश्न में चार चांद लग जाता अगर देश की लगभग 125 करोड़ जनता बढ़ती हुई महंगाई, जानलेवा गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा और स्वास्थ्य आदि की चिंताओं से मुक्त होकर इन सबसे हर दिन त्रस्त नहीं होती. सरकार इस ओर ध्यान दे."


इसके बाद अब कांग्रेस ने भी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर ली है. इसकी एक झलक मंगलवार को उत्तराखंड में देखी गई. यहां कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस ने आगे भी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना ली है. बताया जा रहा है कि अब कांग्रेस महंगाई के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन की तैयारी कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा करवाने वाले पांच हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स पर लगा जुर्माना, ऑडिट में सामने आयी खामियां