उन्नाव, भाषा। उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता की मौत के बाद प्रदेश भर में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। तमाम विरोधी दल सड़क पर उतरकर बीजेपी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच, उन्नाव में पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे बीजेपी नेताओं को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है। यहां पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सांसद साक्षी महाराज का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव कर नारेबाजी की। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और सांसद साक्षी महाराज जब बिहार थाना क्षेत्र स्थित पीड़िता के गांव में उसके परिजन से मिलने पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुरजोर विरोध किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो उन्होंने विरोध किया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा और दोनों मंत्रियों तथा सांसद को पीड़िता के घर पहुंचाया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री मौर्य और कमल रानी वरुण को दिवंगत पीड़िता के परिजन से मुलाकात के लिये भेजा था।
आप ने की सीएम के इस्तीफे की मांग
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। आप नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा और न्याय देने में नाकाम है इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तत्काल इस्तीफा दें।