मेरठ, बलराम पांडेय: NCERT बुक घोटाले को लेकर सियासत तेज हो गई है. मेरठ कमिश्नरी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता संजीव गुप्ता को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो किताबें अवैध रूप से छपती थीं वो संजीव गुप्ता के ही प्रिंटिंग प्रेस में छप रही थीं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


कांग्रेस करेगी उग्र प्रदर्शन
हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी भी की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग है कि NCERT बुक घोटाले के मुख्य आरोपी संजीव गुप्ता और उसके भतीजे सचिन गुप्ता को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा में घोटाला कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी.


यह भी पढ़ें:



मौलाना का दावा- कोरोना वैक्सीन में लगी है चिप, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की कार्रवाई की मांग


सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर कश्मीरी युवक से लाखों रुपए की ठगी, आरोपी फरार