(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मेरठ: NCERT बुक घोटाले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग
NCERT बुक घोटाले को लेकर मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग है कि घोटाले के मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
मेरठ, बलराम पांडेय: उत्तर प्रदेश के मेरठ में NCERT अवैध बुक छपाई और बिक्री में बीजेपी नेता संजीव गुप्ता का नाम आने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए बीजेपी नेताओं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया, जिसके बाद पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया.
दबाव में काम कर रही है पुलिस कांग्रेस नेताओं ने दलील है कि जिले में NCERT घोटाले में पुलिस मुख्य आरोपी बीजेपी नेता संजीव गुप्ता और सचिन गुप्ता को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. इसमें कई बड़े लोग शामिल हैं जिनका नाम पुलिस उजागर करे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मेरठ पुलिस पूरी तरह दबाव में काम कर रही है.
सीबीआई जांच की मांग कांग्रेस नेताओं ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि ये घोटाला बहुत बड़ा है और इसमें बीजेपी नेता शामिल हैं. सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी हमेशा जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन मेरठ में उसी के नेता भ्रष्टाचार और घोटाले में लिप्त हैं उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी बीजेपी नेताओं के कारनामों को जन-जन तक ले जाएगी.
कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला का कहना है कि कांग्रेस मंगलवार को बीजेपी के काले कारनामों को जन-जन तक ले जाने के लिए मार्च निकालना चाहती थी लेकिन प्रशासन उसे रोक रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक इस घोटाले की जांच सीबीआई से नहीं कराई जाएगी कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी.
यह भी पढ़ें: