NEET Paper Leak 2024: यूजीसी नीट परीक्षा 2024 में 18 जून को आयोजित की है थी, लेकिन परीक्षा के दो दिन बाद ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय की संयुक्त वार्ता में इस परीक्षा को रद्द किए जाने के फैसले पर मुहर लगी. नीट पेपर लीक को लेकर आज कानपुर में कांग्रेस ने जोरदार तरीके से सड़क पर उतर कर सरकार और एनटीए के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया.


कानपुर में भी अब यूजीसी नीट परीक्षा का मामला सियासी रंग लेता हुआ नजर आ रहा है. सरकार को घेरने और विपक्ष की भूमिका निभाने वाली कांग्रेस अब एक्टिव मोड़ में आ गई है. शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन का चेहरा रहे आलोक मिश्रा, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर सहित कई बड़े कांग्रेसी नेता सड़क पर उतर कर  परीक्षा रद्द के मामले में सरकार विरोधी नारे लगाए और जिलाधिकारी को घेरने की कोशिश की.


कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना


इस बाबत कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल है. हर परीक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है, जिस तरह ये परीक्षा में पेपर लीक हो रहे हैं वो सरकार की नीतियों और मंशा को जाहिर कर रही है. इस परीक्षा को कराने की जिनपर भी जिम्मेदारी थी इस सब पर कार्रवाई हो और परीक्षा के पेपर लीक होने पर जो लोग दोषी हैं उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए. क्योंकि इस तरह के मामले छात्रों के भविष्य को अधर में डाल रहे हैं और इस तरह के धांधली अगर बंद नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ ऐसे प्रदर्शन होते रहेंगे और लोगों का सरकार से बचा हुआ थोड़ा बहुत विश्वास भी उठा जाएगा.


लखनऊ में भी हुआ प्रदर्शन 


नीट पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली से लखनऊ तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है. परीक्षा रद्द कराने की मांग के साथ छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं. इस सबके बीच, पेपर लीक मामले पर रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं तो वहीं अब कांग्रेस सीधे तोर पर छात्रों के हक के लिए प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस की तरफ से आज लखनऊ में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया.


ये भी पढ़ें: आपदा राहत बचाव के लिए पहली बार तीन हेलीकॉप्टर की तैनाती, CM धामी ने अधिकारियों को दिया निर्देश