ग्रेटर नोएडा। हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेस के नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा में कैंडल मार्च निकाला. गौरतलब है कि देश को शर्मसार कर देने वाली इस वारदात का शिकार बनी दलित युवती ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार को दम तोड़ दिया. इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है.


इस संबंध में ग्रेटर नोएडावासियों ने और कांग्रेसियों ने परी चौक पर जिंदगी का शिकार हुई बेटी के न्याय के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान युवती की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया. लोगों ने दिवंगत आत्म के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की.


कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि हाथरस की बिटिया का चार दरिंदों ने पहले तो गैंगरेप किया और उसकी जीभ काटी गई. बाद में रीढ़ की हड्डी को तोड़ा गया. 15 दिन जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत कानून बनाकर फांसी की सजा का प्रावधान करना चाहिए. इसको लेकर आज कांग्रेसियों और शहर के सामाजिक संगठनों ने परी चौक पर कैंडल मार्च निकाला और मौन धारण किया.


ये है मामला
गौरतलब है कि हाथरस में 14 सितंबर को दलित समाज की युवती के साथ गांव के ही उच्च जाति के चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. चारों आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की भी कोशिश की. पीड़िता की रीढ़ की हड्डी टूटी हुई थी और वह ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही थी. पीड़िता की इलाज के दौरान मंगलवार को दिल्ली में मौत हो गई.


ये भी पढ़ेंः


हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत, प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना, कही ये बात

यूपी: हाथरस में गैंगरेप के बाद जीभ काट लिया, रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट, गला घोंटकर मारने की कोशिश, दर्दनाक मौत