यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने और बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर नमें नये मोटर वाहन कानून के तहत बढ़ी जुर्माने की दरों और उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में बढोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया।
गोरखपुर, एजेंसी। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर भारी जुर्माना और बिजली दामों में वृद्धि के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बाइक और पंखों को श्रद्धांजलि दी और उनकी शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
पूर्व जिला महासचिव अनवर हुसैन एवं पार्टी नेता एसएस पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोधस्वरूप स्कूटी, मोटरसाइकिल, पंखे और बल्ब रखकर उनके सामने अगरबत्ती जलायी और माला चढाई। विरोध प्रकट करने के लिए कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन भी रखा।
बाद में नगर निगम परिसर स्थित रानी लक्ष्मी बाई पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा कि भाजपा शासन में बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जुर्माने की रकम दस गुना बढाकर आम आदमी पर बोझ डाला गया है।