Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आज शुक्रवार (16 फरवरी) को उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है. यूपी के चंदौली में राहुल गांधी की न्याय यात्रा की एंट्री हुई है. बिहार के नौबतपुर बॉर्डर से यूपी की सीम में राहुल गांधी ने प्रवेश किया है. कुछ देर में राहुल गांधी सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज में पहुंचेंगे और यहां पर एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
वहीं राहुल गांधी की यात्रा यूपी पहुंचने पर खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी स्वागत करने आ रही थीं. हालांकि वह बीमारी की वजह से मौके पर नहीं पहुंची हैं, इसकी जानकारी खुद उन्हेंने एक्स पर दी है. प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा-"मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुँचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूँगी. तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में चंदौली से लेकर झांसी तक चलेगी और इस यात्रा में राहुल गांधी 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के चंदौली, वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर शहर, कानपुर देहात, जालौन और झांसी से होकर गुजरेगी.
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरु हुई थी और अब यूपी में एंट्री कर चुकी है. राहुल गांधी ने करीब एक महीने का सफर पूरा करके यूपी के चंदौली के रास्ते यूपी की सीमा में प्रवेश किया है. राहुल गांधी कल शनिवार (17 फरवरी) को वाराणसी में काशी विश्वनाथ जी का दर्शन करेंगे और फिर भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ के रास्ते सोमवार को अमेठी पहुंचेंगे.
UP News: यूपी में नौ एडिशनल एसपी का हुआ तबादला, जितेन्द्र कुमार दुबे बने अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ