Congress Bharat Jodo Yatra: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. अब पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने वाली है. राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी से मणिपुर से महाराष्ट्र तक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जाएगी. कांग्रेस ने गुरुवार को इस यात्रा का रूट मैप जारी कर दिया है. ये यात्रा यूपी के 20 जिलों से होकर गुजरेगी.


कांग्रेस की करीब 6700 किमी लंबी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लगभग 66 दिनों तक चलेगी. इस दौरान यात्रा देश के 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. ये यात्रा सबसे ज्यादा दिनों तक उत्तर प्रदेश में रहेगी. कांग्रेस की ओर से बताया गया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में 11 दिन तक रहेगी. इस दौरान 20 जिलों में करीब 1074 किमी का सफर तय किया जाएगा. 


यूपी के इन जिलों ने गुजरेगी यात्रा


कांग्रेस की ये यात्रा यूपी के चंदौली, वाराणसी, भदोही, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, कासगंज से होकर गुजरेगी.


इन राज्यों से गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा


यूपी के अलावा ये यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरेगी. कांग्रेस भारत के पूर्व से पश्चिम तक की इस यात्रा के जरिए अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लोगों तक पहुंचने और उनसे जुड़ने का प्रयास करेगी. 






पहले पैदल निकाली थी यात्रा


इस बार इस यात्रा में पैदल के साथ-साथ बस भी माध्यम रहेगा. कांग्रेस ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाने के बाद अब राहुल गांधी देश के लोगों के लिए न्याय मांगेंगे. इससे पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से 31 जनवरी 2023 तक श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. इस दौरान राहुल गांधी के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं ने पैदल ही लगभग 136 दिनों तक 4000 किलोमीटर लंबी दूरी तय की थी.


ये भी पढ़ें- 


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में कल आएगा फैसला, ASI ने मांगा था चार हफ्ते का समय