देहरादून: बुधवार को हुई तीरथ कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 'अतिसूक्ष्म नैनो उद्यम योजना' को स्वीकृति दी गई. जिसमें सरकार का आकलन है कि, इस योजना से 20 हजार लोगों को फायदा मिलेगा, लेकिन इस योजना को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस का आरोप है कि, इस योजना को हंस फाउंडेशन फाइनेंस कर रहा है, ऐसे में फिर सरकार की क्या भूमिका रह जाती है. बता दें कि, इस योजना के तहत 10 करोड़ का खर्च आयेगा, जिसमें 5 करोड़ हंस फाउंडेशन सरकार को देगा. 


सरकार पर लगाए आरोप


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ये भी बताये कि 15 से 20 हजार में क्या कोई उद्योग स्थापित हो सकता है?  प्रीतम ने बेरोजगारी दूर करने की दिशा में सरकार पर काम ना करने का आरोप भी लगाया.


11 जून को कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन


वहीं, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में 11 जून को कांग्रेस पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जा रही है. उत्तराखंड में भी सभी जिला मुख्यालयों पर पेट्रोल पम्पों के बाहर कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर कांग्रेस का पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के खिलाफ यह बड़ा प्रदर्शन होगा. 


उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि, एक ओर आम आदमी कोरोना की जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड में कांग्रेसी कल पेट्रोल-पम्पों पर धरना देकर महंगाई के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे.