आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर कांग्रेस बोली- 'जिससे राहुल गांधी का PS ना बात कर रहा हो...'
Congress नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि PM कह रहे हैं कि मोदी नहीं रहेगा को मंदिर नहीं रहेगा...अरे भाई मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है.
Acharya Pramod Krishnam News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बयानों की वजह से बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. इस बीच उन्होंने राम मंदिर को लेकर बड़ा दावा किया था. अब इस पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता ने कहा था कि कांग्रेस नेता राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की मंशा रखते थी.
अब इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा, प्रमोद कृष्णम ने जब पार्टी छोड़ी थी तब उनका पहला सवाल यह था कि वह 2.5 साल से राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी से मिलने का समय मांग रहे थे, उनको समय मिल नहीं रहा था, जिस आदमी से राहुल गांधी का PS ना बात कर रहा हो उस आदमी से राहुल गांधी और सोनिया गांधी निजी क्या बात करेगें?
उन्होंने कहा कि किस तरह की भाषा का प्रयोग आचार्य प्रमोद कृष्णम कर रहे हैं? किस तरह का विचार वो फैला रहे हैं?.सबसे ज्यादा हंसी हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मानसिक अवस्था पर आती है.
राजपूत ने किया ये दावा
राजपूत ने कहा कि PM कह रहे हैं कि मोदी नहीं रहेगा को मंदिर नहीं रहेगा.अरे भाई मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है. हार के डर से प्रमोद कृष्णम के बयान बाजी पर आप विश्वास करके अगर इस तरह के बयान देंगे तो आपको कहीं ना कहीं हंसी का पात्र बनना पड़ेगा क्योंकि जो लोग हमारे नहीं हुए वह आपके क्या होंगे?"
प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि राहुल गांधी और उनकी पूरी चौकड़ी इस पर काम कर रही है. यह लोग दो फैसले को बदलना चाहते हैं, एक मंदिर और दूसरा आर्टिकल 370. अगर मेरी बात गलत है तो राहुल गांधी आगे आएं और इस पर जवाब दें. देश के सामने आकर बोलें कि आर्टिकल 370 को फिर से लागू नहीं करेंगे, वो बोलें कि हम राम मंदिर के फैसले का रिव्यू नहीं करेंगे. राहुल गांधी ने इस पर जवाब नहीं दिया, इसका मतलब उनके मन में चोर है.