जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने पर बागी विधायक अदिति सिंह का कांग्रेस पर हमला, कहा- ये एक परिवार की पार्टी
कांग्रेस की चर्चित बागी विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि, पार्टी को आत्ममंथन की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ये एक परिवार की पार्टी है.
![जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने पर बागी विधायक अदिति सिंह का कांग्रेस पर हमला, कहा- ये एक परिवार की पार्टी Congress rebel MLA Aditi Singh attack on congress said this is party of one Family जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने पर बागी विधायक अदिति सिंह का कांग्रेस पर हमला, कहा- ये एक परिवार की पार्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/724afbfbd6a2f53a75d7fede871825a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रायबरेली: कांग्रेस से एक और बड़े नेता जितिन प्रसाद ने पार्टी को अलविदा कह दिया. उत्तर प्रदेश से आने वाले जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा रही है. वहीं, सियासत भी गर्म हो गई है. रायबरेली से कांग्रेस की बाग विधायक अदिति सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, ये कांग्रेस के लिये बड़ा नुकसान है.
आत्ममंथन करे पार्टी
सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने कहा कि, पार्टी को अब मंथन करना चाहिये कि ज्योतिर्ादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद जैसे बड़े नेता पार्टी क्यों छोड़कर जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि, कांग्रेस अप एक परिवार की पार्टी है. कांग्रेस की बागी नेता ने कहा कि, जितिन प्रसाद का भविष्य बीजेपी में उज्जवल है.
It's a big loss for Congress & the party should introspect why senior leaders like Jyotiraditya Scindia & Jitin Prasada are leaving. Congress is becoming one family's party. His (Jatin) future will be bright in BJP: Rebel Congress MLA Aditi Singh pic.twitter.com/b6HWiFxHwG
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2021
गौरतलब है कि, रायबरेली से आने वाली विधायक अदिति सिंह गाहे बगाहे कांग्रेस पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. हालांकि, पार्टी से उन्हें निलंबित किया जा चुका है.
यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका
इससे पहले आज, लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसी को कोई रोक नहीं सकता है. जाने वाले जाते रहते हैं. यह उनका फैसला था, उनका यहां (कांग्रेस पार्टी) भविष्य भी था. हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)