Uttarakhand News: यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति मामलों को लेकर हुए समझौते को जहां बीजेपी अपनी जीत बता रही है, वहीं कांग्रेस ने परिसंपत्तियों पर हुए इस समझौते से उत्तराखंड को घाटा बताया है. कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर परिसंपत्तियों के मामले पर बीजेपी को घेरते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.


हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने दबाव में आकर परिसंपत्तियों जैसे गंभीर मसले पर आनन-फानन में फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों को वापस लेने के फैसले से टिहरी डैम पर भी उत्तराखंड का स्वामित्व खत्म हो जाएगा क्योंकि न्यायालय से टिहरी डैम के मसले पर उत्तराखंड को राहत मिलने की पूरी उम्मीद थी. हरीश रावत ने कहा कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच भी परिसंपत्तियों को लेकर समझौता हुआ था जो धरातल पर नहीं उतर पाया. अभी हाल में हुआ समझौता भी तथ्यहीन है, जिसे कांग्रेस नहीं मानती.



हरीश रावत के गंभीर आरोप


हरीश रावत ने परिसंपत्ति मामले पर प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हरीश रावत ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों पर दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच हुई बातचीत से उत्तराखंड को सीधे तौर पर घाटा हो रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने आत्मसमर्पण कर लिया हो उन्होंने कहा कि 2018 में भी एक समझौता हुआ था जिसमें सिंचाई विभाग के मसले पर कहा गया कि समझौता हो गया लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ. त्रिवेंद्र सिंह रावत और पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए गए समझौते तथ्य हीन है और बीजेपी प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है.


अपनी हार का जश्न मना रही बीजेपी- हरीश रावत


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लखनऊ से लौटने के बाद देहरादून में उनके स्वागत कार्यक्रम पर हरीश रावत ने कटाक्ष करते हुए कहा की बीजेपी अपनी हार का जश्न मना रही है.


ट्रिपल इंजन की सरकार उत्तराखंड के हितों को संरक्षित करने में फेल- प्रीतम


उधर परिसंपत्ति मामले में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के हितों की अनदेखी को देखते हुए न्यायालय में परिसंपत्तियों को लेकर अपना मजबूत पक्ष रखा था लेकिन हाल में हुए समझौते में न्यायालय के लंबित मामलों को वापस लेने की बात की जा रही है जिससे सीधे तौर पर उत्तराखंड को घाटा होगा. प्रीतम ने आरोप लगाया कि ट्रिपल इंजन की सरकार उत्तराखंड के हितों को संरक्षित करने में फेल हुई है. उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बीच हुए समझौते को कांग्रेस विचार करके न्यायालय में चुनौती देगी.


पूरे प्रदेश में करेंगे बीजेपी के इस समझौते का विरोध- गोदियाल  


वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की है गणेश गोदियाल ने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मुलाकात करेगा और अपना विरोध दर्ज करते हुए ज्ञापन सौंपेगा. गोदियाल ने कहा परिसंपत्ति पर हुए इस समझौते का कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध जताएगी.


ये भी पढ़ें :-


ग्राउंड रिपोर्ट: तीनों कृषि कानूनों की वापसी के एलान के बाद क्या सोचते हैं सिंधु बॉर्डर पर बैठे किसान?


Aditi Singh On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह का हमला, जानिए क्या कहा