UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, इन नेताओं को मिला टिकट
UP Elections: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने हाथरस से कुलदीप कुमार सिंह और बीसलपुर को शिखा पांडेय को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है उसमें हाथरस से कुलदीप कुमार सिंह, कासगंज से कुलदीप पांडे, बीसलपुर से शिखा पांडे, लखीमपुर से रवि शंकर त्रिवेदी, गैरीगंज से फतेह बहादुर, सुलतानपुर से फिरोज़ अहमद खान, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, हमीरपुर से राज कुमारी, अयोध्या से रीता मौर्य शामिल हैं. खास बात ये है कि इस लिस्ट में कई महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
इन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल
इससे पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट के मुताबिक, बेहट से पूनम काम्बोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को टिकट दिया गया है. इनके अलावा कई और महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले पार्टी ने गत 20 जनवरी को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल थीं. पार्टी ने 13 जनवरी को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अगर AIMIM की सरकार बनी तो कौन होगा मुख्यमंत्री, असदुद्दीन ओवैसी ने बताया