Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, हरक सिंह रावत की बहू को भी टिकट, कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट
Uttarakhand Elections: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा हरक सिंह रावत की बहू को भी टिकट मिला है.
कांग्रेस ने कुल 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें सूर्यकांत दशमना, मोहित उनियाल, जाइंद्र चंद्र रमोला, बरखा रानी, वीरेंद्र कुमार जाटी, सुभाष चौधरी, अंतरिक्ष सैनी, अनुकृति रावत, संध्या डालाकोटी, महेंद्र पाल सिंह और हरीश रावत का नाम शामिल है. इससे पहले कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसके अनुसार खटीमा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ पार्टी ने भुवन चंद्र कापड़ी को मैदान में उतारा है.
मैदान में उतरे ये उम्मीदवार
पहली सूची में तीन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. सूची के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. तो वहीं पिछले साल ही BJP से कांग्रेस में शामिल होने वाले यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य, बाजपुर और नैनीताल सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा चकराता से प्रीतम सिंह, पिरान कलियर से फुरकान अहमद, केदारनाथ से मनोज रावत, धारचूला से हरीश धामी, भगवानपुर से ममता राकेश, मंगलौर से काजी निजामुद्दीन, रानीखेत से करण महरा, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल, जसपुर से आदेश चौहान के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-